Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भारत में जल्द दस्तक देगा Xiaomi का ‘Lite & Loaded’ स्मार्टफोन 

Mi 11 Lite

Mi 11 Lite

Xiaomi भारत में अपने नए स्मार्टफोन Mi 11 Lite 4G को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसी बीच शाओमी इंडिया के हेड मनु कुमार जैन के एक ट्विटर पोस्ट के जरिए Mi फैन्स और यूजर्स की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है। जैन ने अपने ट्वीट में Mi 11 Lite का नाम तो नहीं लिया, लेकिन इसमें ‘Lite & Loaded’ स्मार्टफोन का जिक्र जरूर किया गया है। ट्वीट में जैन ने यूजर्स से एक सवाल के जवाब में वोट करने को भी कहा है।

शाओमी Mi 11 Lite 4G को कंपनी ने मार्च में यूरोप में लॉन्च किया था। फोन काफी स्टायलिश लुक के साथ आता है और यह केवल 6.81mm पतला है। यह शाओमी का सबसे स्लिम हैंडसेट है। फिलहाल आइए जानते हैं Mi 11 Lite के ग्लोबल वेरियंट में कंपनी क्या फीचर और स्पेसिफिकेशन ऑफर करती है।
शाओमी Mi 11 लाइट के फीचर और स्पेसिफिकेशन  फोन में 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.55 इंच का  फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। पंच-होल डिजाइन वाला यह डिस्प्ले 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो, 90Hz के रिफ्रेश और 240Hz के टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है। फोन 8जीबी तक की रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज से लैस है।

Xiaomi यूजर्स के लिए लेकर आया है शानदार Pay Day Sale

साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर वाले इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 732G चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी की बात करें तो इस फोन के रियर में आपको एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर और एक 5 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर दिया गया है। सेल्फी के लिए Mi 11 Lite में 16 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। फोन को पावर देने के लिएए इसमें 4,250mAh की बैटरी दी गई है, जो 33 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कनेक्टिविटी की लिए इस फोन में ड्यूल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। फोन की शुरुआती कीमत  20 हजार रुपये के आसपास हो सकती है।

 

Exit mobile version