Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शाओमी का Mi 11 Lite होगा उसका अब तक का सबसे दमदार फोन

Mi 11 Lite

Mi 11 Lite

शाओमी भारत में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। यह स्मार्टफोन Mi 11 Lite होगा। कंपनी फोन के 4जी मॉडल को भारत में लॉन्च करेगी, हालांकि 5जी वेरिएंट को अभी नहीं लाया जा रहा। फोन में 64 मेगापिक्सल का कैमरा और 4,250mAh की बैटरी जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि मी 11 लाइट स्मार्टफोन सबसे सस्ता Mi स्मार्टफोन होगा। कब होगी लॉन्चिंगशाओमी Mi 11 Lite 4G को कंपनी ने मार्च में यूरोप में लॉन्च किया था। भारत में शाओमी ने अब तक फोन की ऑफिशियल लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया है। हालांकि बीजीआर इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक,  Mi 11 Lite 4G इसी महीने का आखिरी तक लॉन्च कर दिया जाएगा। कंपनी पिछले काफी दिनों से फोन का टीजर जारी कर रही है। लॉन्च डेट का खुलासा भी जल्द ही किया जा सकता है।

क्या होगी कीमतरिपोर्ट्स की मानें तो यह सबसे सस्ता Mi स्मार्टफोन या उनमें से एक हो सकता है। इसकी शुरुआती कीमत 20 हजार रुपये के आसपास हो सकती है। वर्तमान में, Mi 10i भारत में उपलब्ध सबसे सस्ता Mi स्मार्टफोन है, जिसकी कीमत लगभग 21,000 रुपये है। इसके 6GB रैम + 64GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 20,999 रुपये और 8GB RAM + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 21,999 रुपये है।

न्यूजीलैंड ने अपनी पारी को किया घोषित, इंग्लैंड को दिया 273 रन का लक्ष्य

ऐसे होंगे स्पेसिफिकेशंस

शाओमी Mi 11 Lite 4G स्मार्टफोन में 6.55 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट और 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ आएगा। फोन 8 जीबी तक की रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज के साथ स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर मिल सकता है। इसमें 64MP के प्राइमरी सेंसर वाला ट्रिपल रियर और 16MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। फोन में 4,250mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 33 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।

 

Exit mobile version