Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

22 जून को भारत में दस्तक देगा शाओमी का Mi 11 लाईट, जाने फीचर्स

Xiaomi's Mi 11 Lite will knock in India on June 22, know the features

Xiaomi's Mi 11 Lite will knock in India on June 22, know the features

शाओमी की एमआई 11 सीरीज का नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्चिंग को तैयार है। Mi 11 Lite की लॉन्चिंग 22 जून को होने जा रही है और उससे पहले यह भी कंफर्म हो गया है कि Mi 11 Lite की बिक्री फ्लिपकार्ट से होगी। फ्लिपकार्ट पर Mi 11 Lite का पेज भी लाइव हो गया है। ऐसे में यह भी साफ हो गया है कि फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट से होगी। वैसे भले ही इस फोन की लॉन्चिंग अब भारत में हो रही है लेकिन इससे पहले यह फोन ग्लोबली लॉन्च हो चुका है। फ्लिपकार्ट ने फोन के फीचर्स के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। Mi 11 Lite 6.8mm पतला और इसका वजन 157 ग्राम है।

Mi 11 Lite की संभावित कीमत

Mi 11 Lite की शुरुआती कीमत 299 यूरो यानी करीब 26,600 रुपये है। यह कीमत 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की है। वहीं इस फोन का 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट भी बाजार में मौजूद है। भारत में Mi 11 Lite की कीमत 25,000 रुपये से कम हो सकती है।

आगमी सीरीज Honor 50 के सारे स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक, पढ़े खबर

Mi 11 Lite 4G ग्लोबल वेरियंट की स्पेसिफिकेशन

Mi 11 Lite में 6.55 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। डिस्प्ले के साथ HDR10 का सपोर्ट है और ब्राइटनेस, 800 निट्स है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है और इस पर गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन है। फोन में स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर, 8 जीबी LPDDR4X रैम और 128 जीबी की UFS 2.2 स्टोरेज है। कैमरे की बात करें तो इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है। वहीं दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का टेलीमैक्रो लेंस है। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

 

Exit mobile version