Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

22 जून को दस्तक देगा Xiaomi का मोस्ट अवेटेड फोन, जानिए फीचर्स

Xiaomi's most awaited phone will knock on June 22, know the features

Xiaomi's most awaited phone will knock on June 22, know the features

Xiaomi अपने नए स्मार्टफोन Mi 11 Lite को इंडिया में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह डिवाइस देश में 22 जून को आएगा जिसके लिए कम्पनी अपने सोशल मीडिया हैंडल और यूट्यूब चैनल पर दोपहर 12 बजे एक ऑनलाइन इवेंट स्ट्रीम करेगी। यह फोन पहले ही शाओमी की होम मार्केट में अनाउन्स हो चुका है। जैसा कि फोन के नाम से पता चल रहा है , Xiaomi Mi 11 Lite कम्पनी की मी -11 सीरीज का सबसे सस्ता फोन होगा। इस लाइनअप में Mi 11, Mi 11 Pro और Mi 11 Ultra स्मार्टफोन होंगे। चीन में Mi 11 Lite 4G और 5G दोनों मॉडल में लॉन्च हुआ है। शाओमी की तरफ से आई हुई सोशल मीडिया पोस्ट के मुताबिक , कम्पनी भारत में शायद सिर्फ 4G फोन ही लॉन्च करेगी।

चाइना में लॉन्च हुए Xiaomi Mi 11 Lite में 6.55- इंच FHD+ AMOLED स्क्रीन है जो 90Hz रीफ्रेश रेट और 240Hz touch sampling rate सपोर्ट करती है। फोन का 4G मॉडल Qualcomm Snapdragon 732G प्रॉसेसर से लैस है जबकि इसका 5G मॉडल Snapdragon 780G चिप के साथ आता है। दोनों ही मॉडल में 4,250mAh बैटरी है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। Xiaomi Mi 11 Lite के दोनों मॉडल की बैक पर तीन कैमरा हैं जिनमें एक 64MP का प्राइमरी लेंस है , एक 8MP का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस है और एक 5MP का मैक्रो लेंस है। सामने एक 20MP का सेल्फी कैमरा लगा हुआ है। कम्पनी ने इस डिवाइस में इन – डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेन्सर भी दिया हुआ है।

आईफोन यूजर्स के लिए बुरी खबर, फोन में आ रही है बड़ी दिक्कत

Mi 11 Lite की चाइना में कीमत लगभग 25,000 रुपए से शुरू होती है , इसलिए भारत में भी इसकी कीमत 30,000 रुपए के अंदर ही होनी चाहिए। फोन का 8GB RAM + 128GB स्टोरेज मॉडल RMB 2,299 का है जो भारतीय मुद्रा में 25,500 रुपए का है। इसका 256GB स्टोरेज मॉडल RMB 2,599 का है जो लगभग 28,800 रुपए बनते हैं। यह डिवाइस इंडिया में iQOO Z3 से कम्पीट करेगा।

 

Exit mobile version