Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भारत में 6 जून को दस्तक देगा Xiaomi का ये दमदार टीवी, जानिए कीमत

Xiaomi's strong TV will knock in India on June 6, know the price

Xiaomi's strong TV will knock in India on June 6, know the price

Xiaomi भारत में एक नए टीवी मॉडल ‘Mi TV 4A 40 Horizon Edition को लॉन्च करने वाली है। नया टीवी सेट Mi TV 4A फुल-एचडी टीवी मॉडल का अपग्रेडेड वर्जन होगा, जिसे सितंबर 2019 में भारत में लॉन्च किया गया था। बेजल लेस डिजाइन के साथ आने वाला यह टीवी के आकर्षक डिजाइन में आएगा। Xiaomi ने अपने आधिकारिक सोशल हैंडल के माध्यम से ट्वीट किया है कि Mi TV 4A 40 Horizon Edition 1 जून को लॉन्च होने के लिए पूरी तरह तैयार है। कंपनी के ट्वीट कर बताया है कि नए स्मार्ट टीवी में हॉरिज़ॉन डिस्प्ले होगी और इसमें किनारे पर बेहद पतले बेज़ल दिए जाएंगे।  कंपनी ने इस TV का एक इमेज पोस्टर भी जारी किया है। ट्वीट में शाओमी ने कहा है कि यह अपकमिंग टीवी यूजर को अच्छे विजुअल और Immersive Experience देगा। कंपनी ने अभी इस Smart TV के स्पेसिफिकेशन और डिटेल्स के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

Xiaomi Mi TV 4A 40 Horizon Edition के संभावित फीचर्स शाओमी के इस अपकमिंग स्मार्ट टीवी को कंपनी 40 इंच में लॉन्च करेगी। बता दें कि इससे पहले कंपनी Mi TV 4A Horizon Edition के 32 इंच और 43 इंच मॉडल्स को उतार चुकी है। पहले लॉन्च हुए दोनों मॉडल्स FHS (1920x1080px) Resolution को सपोर्ट करते हैं। दोनों Smart TV Amlogic Cortex A53 Quad Core Processor, 1GB RAM और 8GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आते हैं।

Xiaomi का Redmi 9A बना सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन

Xiaomi Mi TV 4A 40 Horizon Edition की कीमत अपकमिंग मी टीवी की कीमत की बात करें तो इससे जुड़ी अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। लेकिन उम्मीद है कि इस टीवी की कीमत 22 हजार रुपये के आसपास हो सकती है। इसके साथ ही आपको बता दें कि आज 24 मई को वनप्लस ने भी 40 इंच स्क्रीन साइज़ वाले वनप्लस टीवी 40वाई1 को लॉन्च किया है। कंपनी ने इसका इंट्रोडक्टरी प्राइस 21,999 रुपये रखा है।

 

Exit mobile version