Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चौधरी हरमोहन सिंह की पुण्यतिथि: यादव महासभा ने अपने नेता को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

Chaudhary Harmohan Singh

लखनऊ।  चौधरी हरमोहन सिंह (Chaudhary Harmohan Singh) समाजवादी मूल्यों के लिए अपना जीवन अर्पित करनेवाले परम समाजसेवी और प्रखर राजनीतिज्ञ थे। यह विचार आज चौधरी हरमोहन सिंह (Chaudhary Harmohan Singh) की  पुण्य तिथि पर अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा द्वारा राजधानी में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, लोकप्रिय कवि व पूर्व सांसद उदय प्रताप सिंह यादव ने रखे।

चौधरी हरमोहन सिंह  की 10 वीं पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुये लोकप्रिय कवि, साहित्यकार व अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह यादव ने कहा कि अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा एक अराजनैतिक संगठन है। इसमें सभी राजनैतिक दलों के यादव समाज के लोग पूर्व में भी सदस्य, पदाधिकारी और अध्यक्ष  रहे हैं और आज भी हैं। चौधरी हरमोहन सिंह जी ने सारे देश के यादव समाज के उन्नयन हेतु लोगों को गोत्रों और उपजाति से ऊपर उठाकर एकता के सूत्र में पिरोने का महान काम किया है। हम आज उनकी पुण्य तिथि पर उनके रास्ते दिखाए रास्ते पर चलने का संकल्प लेकर उन्हें हार्दिक श्रद्धांजलि देते हैं। लेकिन उनके नाम पर राजनैतिक लाभ हेतु  यादवों को फिर से गोत्रों में बांटने का काम करने की निंदा करते हैं। यह चौधरी साहब की विचारधारा के प्रतिकूल है और उनके किए गये महान कार्यों का अपमान है।

 

उदय प्रताप सिंह यादव ने स्पष्ट किया कि उनकी पुण्य तिथि के नाम पर किसी समारोह में प्रधानमंत्री के आने पर हमें कोई आपत्ति नहीं है प्रधानमंत्री पूरे देश के प्रधानमंत्री के हैं, हम भी उनका सम्मान करते हैं। पर चूंकि हमारा संगठन गैर राजनैतिक संगठन है। हम लोग किसी भी पारिवारिक और राजनैतिक आयोजनों से एक दूरी बनाकर रखतें हैं। इसलिए महासभा से इस तरह के कार्यक्रमों का कोई संबंध नहीं है।

चौधरी साहब के कार्य करने की शैली और अपने संबंधों का जिक्र करते हुये उदय प्रताप सिंह ने उनसे जुड़े कुछ खास संस्मरणों  का जिक्र किया। अंत में चौधरी हरमोहन सिंह को स्वरचित चार पंक्तियां अर्पित करते हुये लोकप्रिय कवि और गीतकार उदय प्रताप सिंह यादव ने कहा कि –

 हम सबके थे प्रणम्य और इंसान नेक थे*

 सिरमौर थे समाज के लाखों में एक थे।

 हम दिल से याद करते उनके काम-काजको

 एक माला में पिरो दिया यादव समाज को

चौधरी हरमोहन सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये यादव महासभा के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रमोद चौधरी ने भी चौधरी हरमोहन सिंह यादव के जीवन पर प्रकाश डालते हुये उन्हे श्रद्धासुमन अर्पित किये।

अपने संबोधन में अखिल वर्षीय यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष कप्तान सिंह यादव ने चौधरी हरमोहन सिंह को नमन करते हुये आये हुये लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बुद्धिजीवी, समाजसेवी और पत्रकारों ने चौधरी हरमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देते हुये उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए।

Exit mobile version