Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

याेगी का बड़ा फैसला : नोएडा के यमुना एक्सप्रेस वे पर 1000 एकड़ जमीन पर बनेगी फिल्म सिटी

1000 एकड़ जमीन पर बनेगी फिल्म सिटी Film city will be built on 1000 acres of land

1000 एकड़ जमीन पर बनेगी फिल्म सिटी

लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बॉलीवुड की प्रमुख हस्तियों के साथ एक बैठक की। इस दौरान सीएम योगी ने यूपी में फिल्म सिटी की रूपरेखा पर चर्चा की।

प्रियंका गांधी का सरकार से सवाल, बिल किसान हितैषी हैं तो MSP का जिक्र क्‍यूं नहीं?

मुख्यमंत्री ने बताया कि हम फिल्मसिटी के साथ-साथ एक इलेक्ट्रॉनिक सिटी और फाइनेंशियल सिटी भी प्रस्तावित करने जा रहे हैं। ताकि हर प्रकार की आर्थिक और वित्तीय गतिविधियों का संचालन भी वहां से हो सके। इसको लेकर हम बहुत तीव्र गति से अपने कार्यक्रम को आगे बढ़ा रहे हैं। यूपी में यह फिल्म सिटी नोएडा यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण की एक हजार एकड़ जमीन पर बनेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां पर यह फिल्मसिटी हम प्रस्तावित कर रहे हैं, यह भारत की पहचान का प्रतीक बनेगा। यह गंगा-यमुना के बीच का भूभाग है। यमुना जी के पैरलल यमुना एक्सप्रेस-वे का निर्माण दिल्ली को आगरा से जोड़ने के लिए किया गया है, उसके बीच यह पूरा क्षेत्र पड़ता है।

यूपी पुलिस ने मुख्तार अंसारी के करीबियों पर कसा शिकंजा, लखनऊ में कई ठिकानों पर की छापेमारी

सीएम योगी ने कहा कि 2017 तक जहां प्रदेश में दो एयरपोर्ट थे। जिसमें एक पर कभी-कभी फ्लाइट आती थी। वहीं अब यहां 7 एयरपोर्ट फंक्शनल हैं। 25 पर कार्य चल रहा है। हम प्रत्येक कोने को चेक कर रहे हैं। आजमगढ़, चित्रकूट, अयोध्या में एयरपोर्ट बन रहे हैं। उन्होंने बताया कि कुशीनगर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट को अगले डेढ़-दो महीने में फंक्शनल कर देंगे।

यूपी में 31,661 शिक्षकों की भर्ती अधिसूचना के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर

योगी ने कहा कि हम दुनिया को भगवान बुद्ध, महावीर और कबीर दे रहे हैं। हम भारतीय दृष्टिकोण, सभ्यता और संस्कृति को पूरे देश में गौरव और मर्यादा के साथ पहुंचा सकें, इस भाव को लेकर इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। बैठक के दौरान कहा कि मैं आपको इस बात के लिए विश्वास के साथ कह सकता हूं कि आपको बेहतर कनेक्टिविटी प्राप्त होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कनेक्टिविटी के साथ-साथ हमने इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए भी बहुत कुछ किया है। मेट्रो की फोर-लेन कनेक्टिविटी तो है ही साथ ही मेट्रो की अन्य जो भी आधुनिक सुविधाएं होंगी उन सबके साथ हम इसको जोड़ने जा रहे हैं।

Exit mobile version