Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पूर्व मंत्री याकूब पर कसा शिकंजा, 11 करोड़ की संपत्ति कुर्क

Yakub Qureshi

Yakub Qureshi

मेरठ। पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी (Yakub Qureshi ) पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। शुक्रवार को पुलिस ने मीट माफिया याकूब का आलीशान मकान कुर्क कर लिया। इस संपत्ति की कीमत लगभग 11 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

बसपा सरकार में मंत्री रहा याकूब कुरैशी इस समय सोनभद्र जेल में बंद है। उसके बेटे इमरान और फिरोज की जमानत हो चुकी है। पुलिस ने अवैध धंधों से अर्जित की गई याकूब की 31 करोड़ 70 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क करने की फाइल जिलाधिकारी कार्यालय भेजी थी। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने याकूब की संपत्ति को कुर्क करने का आदेश जारी कर दिया है।

गुरुवार को पुलिस ने खरखौदा थाना क्षेत्र में स्थित याकूब (Yakub Qureshi ) के दो खेतों को जब्त कर लिया। यह खेत याकूब की पत्नी संजिदा के नाम पर है। उसकी कीमत नौ करोड़ रुपये है। शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन याकूब की संपत्ति को कुर्क करने का अभियान चलाया गया।

हापुड़ रोड क्षेत्र में बनी आलीशान कोठी पुलिस ने सील कर दी। इस कोठी की कीमत लगभग 11 करोड़ रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने कोठी पर कुर्की का बोर्ड लगा दिया है। इस दौरान एसपी देहात अनिरुद्ध कुमार भी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे।

Exit mobile version