Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पूर्व मंत्री याकूब की 32 करोड़ रुपये की संपत्ति होगी कुर्क

Yakub Qureshi

Yakub Qureshi

मेरठ। सोनभद्र जेल में बंद बसपा सरकार के पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी (Yakub Qureshi) पर कानून का शिकंजा कसता जा रहा है। याकूब की चिन्हित की गई 31 करोड़ 70 लाख रुपये की संपत्ति को जल्दी ही जब्त किया जाएगा। पुलिस ने जिलाधिकारी को इसकी रिपोर्ट भेज दी है।

हापुड़ रोड स्थित अलीपुर जिजमाना में मीट प्लांट अल फहीम मीटैक्स प्राइवेट लिमिटेड को बिना अनुमति चलाने में पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी (Yakub Qureshi) का परिवार फंसा हुआ है। याकूब के दो बेटों इमरान और फिरोज को जमानत मिल चुकी है। खुद याकूब कुरैशी इस समय सोनभद्र की जेल में बंद हैं। गैंगस्टर एक्ट के तहत याकूब (Yakub Qureshi) की संपत्ति को पुलिस ने चिन्हित किया था। जिले में 26 स्थानों पर याकूब की संपत्ति पाई गई है।

लोक निर्माण विभाग की रिपोर्ट के आधार पर संपत्ति का मूल्यांकन किया गया है। अभी तक याकूब की 31 करोड़ 70 लाख रुपये मूल्य की संपत्ति को जब्त करने की तैयारी पुलिस ने कर ली है। इसमें 12 वाहनों को जब्त किया जा चुका है। अन्य संपत्ति में हापुड़ रोड स्थित स्कूल, अस्पताल, मीट फैक्ट्री, प्लाट, सराय बहलीम स्थित दो मकान आदि शामिल है।

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण के मुताबिक, खरखौदा थाना क्षेत्र में मीट फैक्टरी के अंदर अवैध रूप से मीट की पैकेजिंग के मामले में पूर्व मंत्री याकूब की 31 करोड़ 70 लाख रुपये की संपत्ति को चिन्हित कर लिया गया है। इसमें 32 दोपहिया और चार पहिया वाहन भी शामिल हैं। जिलाधिकारी को इसकी रिपोर्ट भेज दी गई है। जल्द ही इस चल और अचल संपत्ति के जब्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version