Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अंतरराष्ट्रीय योग दिवास पर हाथों में चूडियां पहन यामी गौतम ने किया योग

Yami Gautam did yoga wearing bangles on International Yoga Day

Yami Gautam did yoga wearing bangles on International Yoga Day

आज 21 जून को विश्व भर में इंटरनेशनल योग दिवस मनाया जा रहा है। इस खास दिन पर बॉलीवुड सितारें सोशल मीडिया पर योग करते हुए अपनी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। बता दे वे इसके जरिये अपने फैंस को फिट रहने का फार्मूला बता रहे हैं। ऐसे में बॉलीवुड की नई नवेली दुल्हन यामी गौतम (Yami Gautam) ने भी अपना योगा वीडियो शेयर किया है। इस दौरान वादियों में यामी ‘सूर्य नमस्कार’ करती दिखाई दे रही है। यामी के हाथों में चूड़ा नजर रहा है। उन्होंने वीडियो कैप्शन में लिखा है- ‘रेडिएट पॉजिटिविटी। #InternationalYogaDay’। बता दे शादी के बाद यामी अपने होमटाउन में ही रह ही है। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। निर्देशक आदित्य धर से गुपचुप शादी करने के बाद एक्ट्रेस लगातार अपनी शादी की रस्मों की वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती है।

योग दिवस पर इतने लाख लोगों को लगी वैक्सीन, PM मोदी हुए खुश, बोले- वेल डन इंडिया

यामी (Yami Gautam) लगातार अपनी मेहंदी सेरेमनी से लेकर हल्दी तक की तस्वीरें शेयर की। बता दे उन्होंने हिमाचल में पूरे रीति-रिवाज के साथ मंडी जिले के गोहर जिले के न्योरी गांव में अपने फार्म हाउस में गुपचुप शादी की थी। बता दें कि यामी (Yami Gautam) हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर से संबंध रखती हैं। बता दें ये कपल एक दूसरे को फिल्म उरी के समय से जानते हैं। दोनों की लव स्टोरी इस फिल्म के दौरान शुरु हुई थी। हालांकि इस कपल ने सालों तक अपनी लव स्टोरी को दुनिया से छुपाकर रखा। यामी (Yami Gautam) का भी नाम उन स्टार्स की लिस्ट में शामिल हो गया है जिन्होंने गुपचुप शादी रचाई है।

 

Exit mobile version