बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) इन दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं। दरअसल उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने शादी से जुड़ी तस्वीरें वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए थे। जिसके बाद से ही वे सुर्खियों में हैं। लेकिन इसी बीच आज यामी गौतम (Yami Gautam) ने अपनी मम्मी के जन्मदिन के खास मौके पर उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दी है। बता दे इस खास मौके पर यामी गौतम (Yami Gautam) ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें यामी अपनी मां बहन सुरीली के साथ नजर आ रही हैं। बता दे तीनों की ये प्यारी सी तस्वीर यामी की शादी के समय की है। इस तस्वीर में यामी अपनी शादी में पहनी गई साड़ी में ही नजर आ रही हैं।
शूटिंग बंद होने के बाद स्क्रिप्ट पर काम करने लगे: अमोल पाराशर
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर नई दुल्हन के रूप में अपनी मां बहन की तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘हर दिन हम अपनी मां की तरह बनते जा रहे हैं इसपर हम गर्व महसूस नहीं कर पाते हैं। जन्मदिन मुबारक हो मम्मी,’ इस तस्वीर को अब तक लाखों लाइक्स मिल चुके हैं। इस पोस्ट में यामी गौतम (Yami Gautam) कह रही हैं कि वह हर दिन थोड़ी-थोड़ी अपनी मां की तरह होती जा रही है। यामी के इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर फैंस सेलेब्स काफी पसंद कर रहे हैं कमेंट करते हुए उनकी मम्मी को बर्थडे विश भी कर रहे हैं।