बॉलीवुड में इस समय शादी का सीजन चल रहा है। अभी हाल ही में बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस यामी गौतम भी शादी के बंधन में बंध गई हैं। फिलहाल अब वे शादी के कुछ दिन बाद काम पर वापस लौट आई हैं। बता दे जब वो शूटिंग के लिए सेट पर पहुंचीं तो उनका टीम ने जोरदार स्वागत किया।
एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज शेयर की हैं। बता दें कि यामी ने ‘ए थर्सडे’ की शूटिंग शुरू की है। उन्होंने 4 जून को इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की फोटोज कर फैंस को चौंका दिया था। वो ‘उरी’ के निर्देशक आदित्य धर के साथ शादी के बंधन में बंधी हैं। यामी गौतम ने इंस्टाग्राम पर फूलों के गुलदस्ते और केक की फोटोज शेयर की है और स्वागत के लिए टीम का आभार व्यक्त किया है।
65 साल की उम्र में मनाया 27वां पुनर्जन्मदिन, अब सात फेरे लेगा ‘मृतक जोड़ा’
बता दे अभिनेत्री ने अपने करियर की शुरुआत 2012 में रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘विकी डोनर’ से की थी। वो अब तक कई मूवीज में नज़र आ चुकी हैं, जिनमें उरी, काबिल, सनम रे, गिनी वेड्स सनी, बदलापुर और ‘बाला’ जैसी फिल्में शामिल हैं।