मुंबई| छोटे पर्दे से लेकर बॉलीवुड (Bollywood) में अपनी जगह बनाने वाली यामी गौतम (Yami ) अपनी एक्टिविटीज के लिए चर्चा में रहती हैं। हाल ही में यामी (Yami) को फिल्म ‘ए थर्सडे’ 9’A Thursday’) में शानदार अभिनय के लिए खूब तारीफ मिल रही है। अब खबर आ रही है कि यामी (Yami) ने दो एनजीओ से हाथ मिलाया है। दरअसल यामी (Yami) देशभर की सभी यौन उत्पीड़ित (sexually harassed) महिलाओं की मदद करेंगी, इसी वजह से वह एनजीओ (NGO) में शामिल हुई हैं। ये दोनों संस्थान देशभर की यौन उत्पीड़ित (sexually harassed) महिलाओं की जिंदगी को पहले की तरह बनाने का काम करती है। यामी का कहना है कि वह अपनी क्षमता के मुताबिक इसमें अपना योगदान देंगी।\
‘अ थर्सडे’में यामी गौतम की मेहनत बेकार , नहीं दिखा पाई पूरा सच
अभिनेत्री यामी (Yami) ने दो गैर सरकारी संगठनों – मजलिस और परी (Majlis and Pari) के साथ जुड़ी हैं। यामी ने कहा, ‘आज मैं बड़े गर्व के साथ बताना चाहती हूं कि मैंने दो गैर सरकारी संगठनों के साथ हाथ मिलाया है, जो लगातार यौन उत्पीड़न की शिकार महिलाओं के पुनर्वास की दिशा में सहयोग कर रहे हैं और काम कर रहे हैं।’
यामी गौतम सालों से गुजर रही है इस लाइलाज बीमारी से, सोशल मीडिया पर बताया अपना दर्द
यामी (Yami)ने आगे कहा कि, इन मुद्दों पर काम करने की आवश्यकता है। सुरक्षा के मुद्दे आज भी हैं, जबकि ये काफी आगे बढ़ चुका है। अभी भी एक लंबा रास्ता तय करना बाकी है। उन्होंने कहा कि अभी एनजीओ के साथ ये मेरी शुरुआत है। आने वाले समय में मैं सभी क्षेत्रों की महिलाओं की सुरक्षा और समर्थन के लिए बेहतर संसाधन उपलब्ध कराने में सहयोग करुंगी।
‘भाईजान’ के साथ सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएंगी यामी गौतम
इस समय यामी (Yami) अपनी फिल्म ‘ए थर्सडे’ की सफलता को एंज्वाय कर रही हैं। ये फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मौजूद है। इसके अलावा वह फिल्म दसवीं में अभिषेक बच्चन के साथ एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में दिखाई देंगी। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन एक राजनेता की भूमिका में दिखाई देंगे।