Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा : आपस में टकराई आठ गाड़ियां, दो की मौत

यमुना एक्सप्रेसवे पर हादसा

यमुना एक्सप्रेसवे पर हादसा

उत्तर प्रदेश के हाथरस जनपद में घने धुंध की वजह से यमुना एक्सप्रेसवे पर सोमवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। कोतवाली सदर क्षेत्र के मिढावली के निकट यमुना एक्सप्रेसवे पर घने धुंध की वजह से एक के बाद एक आठ गाडियां आपस में टकरा गईं।

इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए आगरा के अस्पताल में एडमिट कराया गया।

देश में कोरोना रिकवरी रेट 92.5 फीसदी से अधिक, 79.13 लाख मरीज रोगमुक्त

दरअसल, वायु प्रदूषण की वजह से छाई धुंध की वजह से यह भीषण हादसा हुआ, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए कृष्णा हॉस्पिटल आगरा में भर्ती कराया।

पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल ने बताया कि थाना शादाबाद कोतवाली क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे का एक छोटा सा हिस्सा आता है। आज सुबह पौने सात बजे एक सूचना मिली कि कोहरे की वजह से कई गाड़ियों का एक्सीडेंट हो गया है।

ट्रेन के सामने कूदकर युवती ने की आत्महत्या, सगी बुआ के बेटे से थे प्रेम संबंध

इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत बचाव शुरू किया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हुई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सात से आठ गाड़ियां आपस में टकराई हैं। फिलहाल रास्ते को साफ़ किया जा रहा है।

गौरतलब है कि हर साल धुंध की वजह से ऐसे हादसे होते हैं। पिछले साल कोहरे की वजह से एक साथ 24 गाड़ियां आपस में टकरा गई थीं।

आज हुए इस भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई। रास्ते को क्लियर करने के लिए क्रेन की सहायता से गाड़ियों को हटाया जा रहा है।

Exit mobile version