उत्तर प्रदेश के यमुना एक्सप्रेस-वे पर बुधवार देर रात उस समय चीख पुकार होने लगी, जब यात्रियों से भरी एक बस पलट गई। आगरा के झरना नाले के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गई।
जिस वक्त हादसा हुआ, उस समय बस में करीब 100 लोग सवार थे। इस हादसे में 14 लोग घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय अस्पताल में एडमिट कराया गया।
Agra: A private bus carrying around 100 passengers overturns on Yamuna Expressway in Khandauli area. “14 passengers sustained injuries and were rushed to a hospital,” says Archana Singh, Circle Officer, Etmadpur. pic.twitter.com/1g40W107f3
— ANI UP (@ANINewsUP) March 17, 2021
बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए पड़ा गया पहला वोट, 82 साल की महिला ने किया पहला मतदान
बताया जा रहा है कि बस गुरुग्राम से पश्चिम बंगाल जा रही थी। बस देर रात 1 बजकर 30 मिनट पर आगरा के खंदौली इलाके में पहुंची, तभी अचानक पलट गई। इस हादसे की खबर मिलते ही मौके पर प्रशासन की टीम पहुंच गई और राहत व बचाव कार्य चलाया गया। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया।