उत्तरकाशी। यमुनोत्री-गंगोत्री तीर्थ धाम (Yamunotri-Gangotri) के कपाट खुलते ही तीन दिनों में पांच तीर्थयात्रियों की हार्ट अटैक (Heart Attack) से मौत हो गई। यमुनोत्री (Yamunotri) में कपाट खुलने के पहले दिन ही 3 श्रद्धालुओं की मौत हुई जबकि दूसरे दिन बुधवार को सात बजे सायं यमुनोत्री धाम (Yamunotri Dham) में एक और श्रद्धालु की मौत हो गई।
वहीं, गुरुवार सुबह गंगोत्री धाम में एक नेपाली मूल के 45 वर्षीय लाल बहादुर नामक व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत हो गई।
बता दें कि चारधाम (Chardham) पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए स्वास्थ्य परीक्षण अनिवार्य न होने और स्वास्थ्य की हालत अच्छी नहीं होने पर धामों के निकट पहुंचते ही अस्वस्थ श्रद्धालुओं का दम फूल रहा है। इसी कारण हर साल चारधाम की यात्रा के दौरान कई अस्वस्थ श्रद्धालु दम तोड़ देते हैं।
अक्षय तृतीया पर खुले गंगोत्री-यमनोत्री धाम के कपाट, धामी भी रहे मौजूद
इसबार भी अभी तक गंगोत्री-यमुनोत्री (Yamunotri-Gangotri) में पांच लोगों की मौत हृदय गति रुकने से हुई है। ऐसे में चारधाम पर आने वाले श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य की देखभाल बड़ी चुनौती है।
बुधवार देर सायं यमुनोत्री धाम से दर्शन कर लौट रहे उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के जयालपुर तहसील निवासी रामयज्ञ तिवारी (72) पुत्र बृजमोहन तिवारी की भडेली गाड़ के पास दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी।