बॉलीवुड से बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। इंडियन सिनेमा के दिग्गज दिवंगत डायरेक्ट यश चोपड़ा (Yash Chopra) की पत्नी पामेला चोपड़ा (Pamela Chopra) का निधन हो गया है। पामेला चोपड़ा ने 85 साल की उम्र में अंतिम सांस लेते हुए दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है। पामेला चोपड़ा के निधन से पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है।
ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा ने पामेला चोपड़ा (Pamela Chopra) की मौत की खबर को आजतक से कंफर्म किया है। उन्होंने बताया की पामेला चोपड़ा का निधन आज सुबह हुआ है। पामेला चापड़ा आदित्य चोपड़ा और उदय चोपड़ा की मां थीं और रानी मुखर्जी की सास थीं।
कोरोना की तेज रफ्तार, 12 हजार से अधिक नए मरीज
85 साल की पामेला चोपड़ा आखिरी बार यशराज की डॉक्यूमेंट्री सीरीज द रोमांटिक्स में नजर आई थीं। इस सीरीज में उन्होंने अपने पति यशराज की जर्नी और YRF की लिगेसी पर ढेर सारी बातें की थीं।