Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यशवंत सिन्हा होंगे विपक्ष से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार, 27 जून को करेंगे नामांकन

Yashwant Sinha

yashwant sinha

नई दिल्ली। विपक्ष के लिए इस बार यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे। कांग्रेस के नेता जयराम रमेश ने विपक्षी नेताओं की बैठक के बाद इसका एलान किया। उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियों ने चर्चा के बाद यशवंत सिन्हा को उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है। विपक्ष की ओर से पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा को राष्ट्रपति कैंडिडेट बनाया गया है। सिन्हा 27 जून को नॉमिनेशन दाखिल करेंगे।

मंगलवार को विपक्ष की बैठक में टीएमसी ने यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) का नाम आगे बढ़ाया, जिसे विपक्ष के 19 दलों का समर्थन मिला। बैठक से पहले सिन्हा ने ट्वीट किया कि TMC में उन्होंने मुझे जो सम्मान और प्रतिष्ठा दी, उसके लिए मैं ममता बनर्जी का आभारी हूं।

उन्होंने आगे कहा कि अब एक समय आ गया है, जब एक बड़े राष्ट्रीय उद्देश्य के लिए मुझे पार्टी से हटकर विपक्षी एकता के लिए काम करना चाहिए। मुझे यकीन है कि पार्टी मेरे इस कदम को स्वीकार करेगी।

यशवंत सिन्हा ने TMC से दिया इस्तीफा, ट्वीट कर कही ये बड़ी बात

ममता बनर्जी ने दी बधाई

सिन्हा को बधाई देते हुए पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा, ‘आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए सभी प्रगतिशील विपक्षी दलों के संयुक्त उम्मीदवार बनाए जाने पर यशवंत सिन्हाजी को बधाई। वे कुशाग्र बुद्धि के व्यक्ति हैं, जो निश्चित रूप से हमारे राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करने वाले मूल्यों को बनाए रखेंगे।

Exit mobile version