उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों में गुरुवार शाम से ही यास तूफान का असर दिखाई दे रहा है। कई जिलों में सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ दिख रहा है।
लखनऊ में बादल छाए है और कई जगह बूंदाबांदी और हल्की बारिश हो रही है। मौसम वैज्ञानिकों का दावा है कि पूर्वांचल में यास तूफान का व्यापक असर देखने को मिलेगा।
‘यास’ से नुकसान की समीक्षा करने पीएम मोदी पहुंचे ओड़ीशा, ममता के साथ करेंगे बैठक
मौसम वैज्ञानिक कैलाश पान्डेय का कहना है कि गुरुवार रात आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में 20 MM के करीब बारिश हुई है।
इन जिलों में हो रही बारिश
शुक्रवार सुबह से लखनऊ, बाराबंकी, गाजियाबाद, सहारनपुर, मथुरा, प्रतापगढ़, अयोध्या, वाराणसी, हमीरपुर, प्रयागराज, कासगंज और बस्ती में बारिश हो रही है। कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है तो कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश जारी है। बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया है। बारिश होने से मौसम ठंडा हो गया है।