साल 2023 समाप्ति की ओर बढ़ रहा है। इस साल वनडे में कई स्टार खिलाड़ियों (Cricketers ) ने कमाल का प्रदर्शन किया है। जिसमें तीन भारतीय खिलाड़ी (Indian Cricketers) शामिल हैं। अगर 2023 में सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले टॉप-3 बल्लेबाजों (Batsmen) पर नजर डालें तो ये तीनों भारतीय नजर आते हैं। जिसमें पहले नंबर पर शुभमन गिल हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर विराट कोहली जबकि तीसरे नंबर पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का नाम आता है। यानी भारतीय बल्लेबाजों ने वनडे में खूब रन बनाए हैं।
टॉप-3 में तीन भारतीय बल्लेबाज
वनडे की बात करें तो भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल का इस साल जमकर बल्ला बोला। शुभमन गिल ने साल 2023 में सबसे ज्यादा वनडे रन बनाए हैं। गिल ने इस साल कुल 29 वनडे मैच खेले और 63.36 के शानदार औसत से 15,84 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक जबकि 9 अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान उनका हाई स्कोर 208 रनों का रहा है।
दूसरे नंबर पर भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली हैं। कोहली ने इस साल 27 मैचों में 52.29 से 1377 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक और 8 अर्धशतक जड़े। उनका हाई स्कोर 166* रनों का रहा है। रन बनाने के मामले में कप्तान रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने साल 2023 के 27 मैचों में 52.29 की औसत से 12,55 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 9 अर्धशतक शामिल हैं।
इसके बाद लिस्ट में आगे बढ़ते हुए न्यूजीलैंड के डेरिल मिशेल चौथे और श्रीलंका के पथुम निसांका पांचवें स्थान पर आते हैं। इसके बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम छठे, पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान सातवें, इंग्लैंड के डेविड मलान आठवें, दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्कराम नौवें और केएल राहुल संयुक्त रूप से नौवें स्थान पर हैं लेकिन अधिक मैच खेलने के कारण वे दसवें स्थान पर हैं।
2023 वनडे में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज़
शुभमन गिल- 1584 (29 मैच)
विराट कोहली- 1377 (27 मैच)
रोहित शर्मा- 1255 (27 मैच)
डेरिल मिचेल- 1204 (26 मैच)
पथुम निसंका- 1151 (29 मैच)
बाबर आज़म- 1065 (25 मैच)
मोहम्मद रिज़वान- 1023 (25 मैच)
डेविड मलान- 995 (18 मैच)
एडन मार्करम- 983 (21 मैच)
केएल राहुल- 983 (24 मैच)।