Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

YRKKH सीरियल के एक्टर के साथ मारपीट, मिली जान से मारने की धमकी

Anuj Sachdeva

Anuj Sachdeva

ये रिश्ता क्या कहलाता है और साथ निभाना साथिया जैसे पॉपुलर सीरियल्स में काम करने वाले एक्टर अनुज सचदेवा (Anuj Sachdeva) की मुश्किलें बढ़ गई हैं। एक्टर को डेथ थ्रेट्स मिल रहे हैं और उनके साथ मारपीट भी की गई है। जिस सोसाइटी में वे रहते हैं वहां के स्थानिय निवासियों ने अनुज सचदेवा के साथ मारपीट की, उन्हें गालियां दीं और जान से मारने की धमकी भी दी। इस दौरान का वीडियो अनुज ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

इसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स अनुज (Anuj Sachdeva) को मारने की कोशिश कर रहा है और उन्हें गालियां दे रहा है। बीच में एक गार्ड बच-बचाव के लिए भी आ रहा है लेकिन अज्ञात शख्स रुकने का नाम नहीं ले रहा है और अनुज पर गुस्सा निकाल रहा है। शख्स बार-बार कुत्ते से कटवाएगा तू बोल रहा है और अनुज को भद्दी-भद्दी गालियां देता भी नजर आ रहा है। फैंस ये वीडियो देख विचलित नजर आ रहे हैं।

टीवी एक्टर अनुज (Anuj Sachdeva) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें ये पूरा इंसिडेंट नजर आ रहा है। उन्होंने मार खाते हुए ये वीडियो शेयर किया है और शख्स की ओर इशारा करते हुए बताया कि कैसे बेरहमी से वो उनकी पिटाई कर रहा है। वीडियो में अनुज के कुत्ते को भी देखा जा सकता है जो भौंक रहा है और शायद अपना विरोध जताता नजर आ रहा है।

 

वीडियो के साथ अनुज सचदेवा (Anuj Sachdeva) ने कैप्शन में लिखा- इससे पहले कि ये शख्स मुझे या मेरी प्रॉपर्टी को किसी भी तरह का नुकसान पहुंचाए मैं ये एविडेंस आपके साथ शेयर कर रहा हूं। सोसाइटी में इस शख्स की गाड़ी रॉन्ग साइड पर खड़ी थी और ये बात बताने पर ये शख्स मुझे और मेरे कुत्ते को एक रॉड से मार रहा है। ये शख्स हारमोनी मॉल रेसिडेंसी के विंग ए के फ्लैट नंबर 602 में रहता है। कृपया इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों से शेयर करें ताकि इस शख्स के खिलाफ एक्शन लिया जा सके। मेरे सिर से खून निकल रहा है।

फैंस के रिएक्शन्स

अब इसपर फैंस के रिएक्शन्स आने भी शुरू हो गए हैं। साथ ही इंडस्ट्री से भी कई सारे एक्टर ऐसे हैं जो अनुज सचदेवा की खैरियत पूछते नजर आ रहे हैं। एक शख्स ने लिखा- हैलो आप कैसे हैं, कृपया मुझे साथ में लें। एक अन्य शख्स ने लिखा- उम्मीद है कि आप ठीक होंगे। इस शख्स को तो जेल में होना चाहिए। ये लोग सोसाइटी के लिए असली खतरा हैं। कृपया इसे आप हर जगह शेयर करें। एक अन्य शख्स ने लिखा- ये क्या तमाशा है। एक देश के तौर पर हम कैसे होते जा रहे हैं। क्या आप ठीक हैं।

Exit mobile version