Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ एक्ट्रेस की हालत में नहीं हो रहा सुधार

divya bhatnagar

दिव्य भटनागर

नई दिल्ली| टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम एक्ट्रेस दिव्या भटनाकर की हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा है। एक्ट्रेस कोरोना संक्रमित होने के बाद अभी भी वेंटिलेटर पर हैं। एक्ट्रेस के भाई देवाशीष ने दिव्या भटनाकर का हेल्थ अपडेट दिया है। उन्होंने बताया कि शुरुआत में उन्हें निमोनिया होने के कारण हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, हालांकि बाद वह कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई थीं।

देवाशीष ने कहा , ‘हमने दिव्या को दूसरे हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया है। उन्हें 26 नवंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और 28 नवंबर को वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं। शुरुआत में, वह अपनी सांस लेने में मदद के लिए गैर-इनवेसिव वेंटिलेशन पर थी, लेकिन अब वेंटिलेटर पर है। हम चाहते हैं कि उनका निमोनिया जल्दी ठीक हो जाए, जो काफी फैल चुका है।’

गर्लफ्रेंड श्वेता संग शादी के बंधन में बंधे सिंगर आदित्य नारायण

दिव्या की मां भी मुंबई हैं लेकिन देवाशीष उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक्ट्रेस ने मिलने की इजाजत नहीं दे रहे हैं। देवाशीष ने आगे कहा, मैं दिव्या से पीपीई किट पहनकर मिलने जाता हूं। क्योंकि मुझे उसके साथ खड़े रहकर उसका हौसला बढ़ाना है। वह काफी असहज है और मुझसे बात करने की कोशिश करती है। मैं अपनी मां को उनसे मिलने की इजाजत नहीं दे रहा हूं क्योंकि वह 63 साल की हैं। हमें उनकी सेहत को लेकर भी काफी सजग करना होगा।

आपको बता दें कि एक्ट्रेस दिव्या भटनाकर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने एक वीडियो का स्क्रीनशॉट शेयर किया था जिसमें लिखा था, ‘हाय…मेरी इंस्टाग्राम फैमिली…मेरी अच्छी सेहत के लिए दुआ कीजिए। आप सभी को प्यार।’

Exit mobile version