नई दिल्ली| टीवी का पॉप्युलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों काफी खुशी का माहौल है। दरअसल, शो में नायरा प्रेग्नेंट हैं। हाल ही में नायरा की गोदभराई हुई है जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। नायरा का किरदार निभा रहीं शिवांगी बेबी बंप के साथ नजर आ रही हैं। साथ ही इस बीच कार्तिक और नायरा के बीच क्यूट बॉन्डिंग देखने को मिली।
‘सॉफ्ट पॉर्न स्टार’ शब्द सुनकर राम गोपाल वर्मा बोले- उर्मिला साबित कर चुकी हैं अपना टैलेंट
गोदभराई की जो फोटोज सामने आई है उसमें शिवांगी 2 ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आ रही हैं। एक में शिवांगी ने रेड कलर का सूट पहना है। वहीं दूसरे में शिवांगी ने गोल्डल कलर का लहंगा पहना है। दोनों ही आउटफिट में शिवांगी काफी खूबसूरत लग रही हैं।
सुशांत को याद कर बहन मीतू बोलीं- इस दुख से नहीं उबर पा रही
शो छोड़ने की आई थी खबर
कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि शिवांगी शो छोड़ रही हैं। लेकिन शिवांगी ने इन खबरों को गलत बताते हुए कहा था, ‘मैं इस शो को छोड़कर कहीं नहीं जा रही हूं। नायरा की इस खूबसूरत जर्नी को 4 साल हो गए हैं और आगे भी मैं इस जर्नी का हिस्सा रहूंगी।’