Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जल्द ही यमन का हूती संगठन किया जाएगा ब्लैकलिस्ट, अमेरिका की कवायत

yemen houthi

yemen houthi

रियाद। यमन के हूती मूवमेंट को यूएस ने विदेशी आतंकी संगठन घोषित करने की कवायत तेज कर दी है। यूनाईटेड स्टेट्स के इस कृत्य की निंदा हूती विद्रोहियों ने की है। यह जानकारी रविवार को विदेश सचिव माइक पोंपियो दी कि यमन में विद्रोहियों को आतंकी करार दिया जाएगा। यमन के हूती विद्रोहियों को 19 जनवरी से आतंकवादी माना जाएगा।

IIT JAM 2021 ने जारी किए एड्मिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

ईरान से समर्थन प्राप्त इस ग्रुप को ब्लैक सूचि में डालने का फैसला रॉयटर्स ने दिया। गौरतलब है कि 20 जनवरी 20121 को अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन अमेरिका के नए राष्ट्रपति की शपथ लेने वाले हैं। पोंपियो ने कहा, ‘विदेश मंत्रालय कांग्रेस को सूचित करेगा कि हूती को Foreign Terrorist Organization घोषित कर दे।’

Exit mobile version