Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यस बैंक को चालू वित्त वर्ष की 130 करोड़ रुपये का एकल शुद्ध का हुआ लाभ

नई दिल्ली| यस बैंक को चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 129.37 करोड़ रुपये का एकल शुद्ध लाभ हुआ है। बैंक को यह लाभ फंसे कर्ज में वृद्धि होने के बावजूद हुआ है। बैंक को साल भर पहले इसी तिमाही में 600 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। बैंक ने शेयर बाजारों को बताया कि आलोच्य अवधि के दौरान उसकी कुल आय साल भर पहले के 8,347.50 करोड़ रुपये से कम होकर 5,952.1 करोड़ रुपये रह गई।

इस दौरान बैंक की परिसंपत्ति की गुणवत्ता में गिरावट दर्ज की गई। बैंक की एकीकृत गैर निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) साल भर पहले के 7.39 फीसद से बढ़कर 16.9 फीसद पर पहुंच गई। शुद्ध एनपीए भी 4.35 फीसद से बढ़कर 4.70 फीसद हो गया। बैंक ने कहा उसे इस तिमाही में 16 सौ करोड़ रुपये का प्रावधान करना पड़ा है। इसमें 1,038 करोड़ रुपये का प्रावधान कोविड-19 से संबंधित है।

बुनियादी ढांचा क्षेत्र की 441 परियोजनाओं की लागत में तय अनुमान से अधिक की वृद्धि

टेक महिंद्रा का चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में एकीकृत मुनाफा करीब पांच फीसद घटकर 1,064.6 करोड़ रुपये रहा है।   कंपनी ने एक बयान में कहा कि साल भर पहले की इसी तिमाही में कंपनी को 1,123.9 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था।  समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की आय 2.1 फीसद बढ़कर 9,489.3 करोड़ रुपये रही जो पूर्व वर्ष की इसी तिमाही में 9,286.2 करोड़ रुपये रही थी।

कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ सी पी गुरनानी ने कहा कि हम विभिन्न खंडों में मांग में सुधार देख रहे हैं, क्योंकि ग्राहकों ने डिजिटल रुपांतरण की ओर अपनी गति तेज कर दी है। टेक महिंद्रा ने डिजिटल उद्यम प्रौद्योगिकी फर्म मोमेंटन और प्रौद्योगिकी परामर्श कंपनी तेनजिंग के अधिग्रहण की भी घोषणा की।

बयान में कहा गया, ”टेक महिंद्रा ने दोनों संगठनों में 100 फीसदी इक्विटी हासिल कर ली है। इन दोनों से कंपनी की डजिटल क्षमता, आधुनिक क्लाउड आधारित वास्तु विद्या और आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के ग्राहकों के लिये विशेषतौर पर वित्तीय सेवाओं के क्षेत्र में बदलाव आयेगा।

Exit mobile version