रामपुर(मुजाहिद खाँ)। अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी ने अपने निवास के निकट शंकरपुर में योगा किया।
वहीं मीडिया से बात करते हुए नक़वी ने कहा कि योग मेड इन इंडिया दुनिया का एक नायाब गिफ्ट है और इस नायाब गिफ्ट ने दुनिया की सेहत की सलामती को बहुत मज़बूती दी है और इसको कोरोना काल में जहां एक तरफ मेडिसिन ने काम किया।
वहीं दूसरी तरफ मेडिटेशन ने काम किया।
आज पूरी दुनिया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है और मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बहुत-बहुत शुक्रिया करता हूं कि हमारे भारत की सैकड़ों साल पुरानी एक तरह के गिफ्ट हैम्पर को पूरी दुनिया के कोने कोने तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सभी को शुभकामनाएं और मुझे पूरा विश्वास है कि यह जो हमारा मेड इन इंडिया जो गिफ्ट है वह पूरी दुनिया की सेहतमंद जिंदगी की ज़मानत बनेगा गारंटी बनेगा।