नई दिल्ली : किसान कानूनों को लेकर चल रहे किसान आंदोलन के चलते पंजाब और हरियाणा के किसान अंबाला में हैं और दिल्ली की और बढ़ रहे है। हरियाणा पुलिस और किसानों के बीच हिंसक झड़प की भी खबर है। इसी बीच हरियाणा का गुरुग्राम में योगेंद्र यादव को गुरुग्राम पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
शेयर बाजार: सेंसेक्स में 431 अंकों का उछाल, निफ्टी 13000 के पार
वहीं, दिल्ली में प्रदर्शन के चलते जंतर-मंतर पर कड़ी सुरक्षा की गई है। पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। किसानों की राजधानी में कूच करने की संभावना के चलते दिल्ली में जगह-जगह कड़ी निगरानी पुलिस व अन्य सुरक्षा एजेंसियों के जरिए की जा रही है। ऐसे में जंतर मंतर पर दिल्ली पुलिस वह आरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया है, जो यहां आने वाले किसानों को रोकने के लिए पूरी मुस्तैद के साथ तैनात हैं। साथ ही पुलिस वाटर कैनन के साथ जंतर मंतर पहुंची है, जिसका जरूरत पढ़ने पर इस्तेमाल किया जा सकेगा।
श्रीनगर जिले में आतंकी हमला, सुरक्षाबल के दो जवान शहीद
वहीं नई दिल्ली के डीसीपी ईश सिंगल ने कहा कि किसानों को किसी भी तरीके के धरने प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी गई है, जिसके चलते उन पर निगरानी करने के लिए पुलिस पर सुरक्षा एजेंसियों के जवानों को तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि किसी भी हालत ने किसानों को दिल्ली नहीं आने दिया जाएगा। इसके लिए पुलिस की पूरी तैयारी है। वह खुद जगह जगह जाकर निरीक्षण कर रहे हैं।