Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इस खूबसूरत जगह में होगा योगी 2.0 मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी 2.0 मंत्रिमंडल (Yogi 2.0 Cabinet) का शपथ ग्रहण 21 मार्च यानी सोमवार को हो सकता है। इसके लिए इकाना स्टेडियम (Ekna Stadium) में तैयारी शुरू कर दी है।

शासन स्तर के अफसरों ने बुधवार को इकाना स्टेडियम (Ikana Stadium) का निरीक्षण किया। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री शामिल हो सकते हैं।

पीएम मोदी से मिले योगी, शपथ ग्रहण समारोह में आने का दिया न्योता

इस बीच दिल्ली में योगी 2.0 मंत्रिमंडल के लिए नामों पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) शीर्ष नेतृत्व ने मंथन शुरू कर दिया है। दिल्ली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल पहुंच गए हैं। यहां बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अगुवाई में शीर्ष नेतृत्व की बैठक होगी, जिसमें मंत्रियों के नाम फाइनल होंगे।

3 डिप्टी CM और चार दर्जन मंत्री की संभावना

योगी 2.0 मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले संभावित नाम सामने लगे हैं। यूपी में 3 डिप्टी सीएम बनाए जा सकते हैं। करीब 4 दर्जन मंत्रियों (कैबिनेट, स्वतंत्र दर्जा प्राप्त और राज्यमंत्री) को शपथ दिलाई जा सकती है। इतना ही नहीं प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का कद बढ़ेगा और सुरेश खन्ना विधानसभा अध्यक्ष बनाए जा सकते हैं।

सत्ता में आते ही बुजुर्ग महिलाओं से किया वादा पूरा करेंगे योगी

केशव प्रसाद मौर्य, बेबी रानी मौर्य और ब्रजेश पाठक के डिप्टी सीएम बनने के चर्चा है। जबकि दिनेश शर्मा, स्वतंत्र देव सिंह, जय प्रताप सिंह, गोपाल टंडन, सिद्धार्थ नाथ सिंह, श्रीकांत शर्मा, सूर्यप्रताप शाही, बिपिन वर्मा, संदीप सिंह, धर्मपाल लोधी, भूपेंद्र चौधरी, असीम अरुण, राजेश्वर सिंह, रमापति शास्त्री, सतीश महाना के मंत्री बनने की संभावना है।

योगी 2.0 से पहले एक्शन, मोस्ट वांटेड बदन सिंह बद्दो के साम्राज्य पर चला ‘बुलडोजर’

इसके अलावा गठबंधन के साथी आशीष पटेल (अपना दल) और संजय निषाद (निषाद पार्टी) के भी मंत्री बनने की संभावना है। इस बार योगी 2।0 मंत्रिमंडल में सभी जातियों को प्रतिनिधित्व देने की कोशिश होगी। मोहसिन रज़ा, तेजपाल नागर, वीरेंद्र सिंह, लक्ष्मी नारायण चौधरी, राजेश चौधरी, योगेश धामा, जीएस धर्मेश, अजित पाल त्यागी के भी मंत्री बनने की चर्चा है।

सीएम योगी ने दिया इस्तीफा, इस दिन ले सकते है शपथ

साथ ही दयाशंकर सिंह, कुंवर ब्रजेश सिंह, अदिति सिंह, अंजुला कोरी, सुरेश पासी, प्रतिभा शुक्ला, कुंवर ब्रजेश सिंह, राजीव सिंह, अमित अग्रवाल, संजय शर्मा, रविन्द्र जायसवाल, दिनेश खटीक के भी मंत्री बनने की संभावना है। इसके अलावा मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव के नाम की भी खूब चर्चा है।

Exit mobile version