Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

योगी ने पल्स पोलियो अभियान का किया शुभारंभ, 3.40 करोड़ बच्चों को दी जाएगी दो बूंद ज़िंदगी की

गोरखपुर। उत्‍तर प्रदेश के गोरखपुर में कार्यवाहक योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने रविवार से पल्स पोलियो अभियान (Pulse Polio Campaign) का शुभारंभ किया गया। एक हफ्ते तक चलने वाले इस अभियान में पांच वर्ष तक की उम्र के बच्चों को पोलियो से बचाने के लिए ड्रॉप पिलाई जाएगी

पांच साल तक की उम्र के कुल 3.40 करोड़ बच्चों को पल्स पोलियो ड्राप पिलाई जाएगी। बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलाने के लिए 1.10 लाख बूथ बनाए गए हैं। राज्य टीकाकरण अधिकारी डा. अजय घई ने बताया कि अभियान के लिए सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

पल्स पोलियो अभियान शुरू, पांच लाख से अधिक बच्चों को दी जाएगी दो बूंद जिंदगी की

बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने के लिए सोमवार से घर-घर टीमें भेजी जाएंगी। सभी अभिभावकों से अपील की गई है कि वह बच्चों को पोलियो से बचाने के लिए पल्स पोलियो ड्राप जरूर पिलाएं। सभी जिलों को निर्देश दिए गए हैं कि अभियान को बेहतर ढंग से चलाया जाए और कहीं कोई लापरवाही न हो।

सीएम योगी ने पल्स पोलियो अभियान का किया शुभारंभ

सभी जरूरी तैयारियां पहले की तरह पूरी कर ली जाएं। घर-घर भेजी जा रही टीमों ने कितने बच्चों को ड्राप पिलाई इसकी सघन मानीटरिंग भी की जाए। पांच वर्ष तक के शत-प्रतिशत बच्चों को पोलियो ड्राप जरूर पिलाई जाए

Exit mobile version