Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दिल्ली दौरे के दूसरे दिन योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपति से की शिष्टाचार भेंट

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सोमवार को राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द (President Kovind) से राष्ट्रपति भवन में शिष्टाचार भेंट की।

राष्ट्रपति भवन के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुये इस बाबत जानकारी दी। योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा, “माननीय राष्ट्रपति आदरणीय श्री राम नाथ कोविन्द जी से आज नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की। आपका मार्गदर्शन उत्तर प्रदेश के समग्र उत्थान में सदैव हितकारी रहा है। अपना बहुमूल्य समय प्रदान करने हेतु हृदय से आपका आभार।”

योगी ने की नितिन गडकरी से मुलाक़ात, केंद्रीय मंत्री ने दी जीत की बधाई

बीजेपी को राज्य की 403 सदस्यीय विधानसभा के लिए हाल में हुए चुनावों में 255 सीट हासिल हुई हैं और उसके दो सहयोगी दलों ने 18 सीट जीती हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस जीत के साथ आदित्यनाथ का कद बढ़ा है, क्योंकि राज्य में बीजेपी के फिर जीतने के प्रयासों के केंद्र में उनका नेतृत्व था।

Exit mobile version