उत्तर प्रदेश के कबीना मंत्री और प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि वैश्विक महामारी काेरोना संकटकाल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने स्वास्थ्य की परवाह किये बगैर गांव गांव भ्रमण कर जनता के दुख तकलीफ को साझा कर रहे है वहीं हताशा में डूबे समाजवादी पार्टी (सपा) मुखिया अखिलेश यादव एयरकंडीशनर कमरों में बैठकर ट्वीट कर बेतुकी बयानबाजी कर रहे हैं।
श्री सिंह ने गुरूवार को कहा कि सपा के पास मुददे खत्म हो चुके हैं। ऐसे में पार्टी अध्यक्ष हताशा में उलटे सीधे बयान जारी कर रहे है। कोरोना की शुरूआती दौर से ही भाजपा सरकार के मंत्री और कार्यकर्ता मैदान में उतर कर लोगों की मदद कर रहे हैं। वह सरकार के साथ कंधे से कंधा मिला कर लोगों को राहत पहुंचाने में जुटे हुए हैं। सरकार कम्युनिटी किचन के जरिए गरीबों तक भोजन पहुंचाने का काम कर रही है तो वहीं अटल बिहारी बाजपेई फाउंडेशन की ओर से कम्युनिटी किचन की शुरूआत की गई है लेकिन एसी कमरों में बैठकर टवीट करने वाले सपा मुखिया को यह दिखाई नहीं देगा।
फ्री टीकाकरण महाअभियान का प्लान तैयार, फ्रंटलाइन वर्कर्स को दी जाएगी प्राथमिकता
उन्होंने कहा कि श्री यादव पिछले चार सालों से धरातल पर उतरे ही नहीं तो उनको कहां ज्ञात होगा कि योगी सरकार और भाजपा के कार्यकर्ता ज़मीन पर किस प्रकार से दिन रात जुटे हैं। उनको तो अपने गांव और अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों का दुख दर्द जानने की भी फुर्सत नहीं है। घर की चहरदीवारी में आराम से बैठकर रोज के उलूल जुलूल बेसिरपैर के आरोपों और बयानों से फुर्सत मिले तब तो वो जनता का कुछ भला कर सकेंगे।
पूरे प्रदेश में भाजपा हो या आरएसएस के कार्यकर्ता पिछले लॉक डाउन हो या इस बार के आंशिक कोरोना कर्फ्यू पूरी शिद्दत से साथ लोगों की सेवा में लगे हैं। सेवा भारती ने जगह जगह सेवा कैंप लगाएं है। संघ ने अपने तमाम विद्यालयों को कोविड केयर सेंटर में बदला है। कई जगहों पर संघ पोस्ट कोविड सेंटर भी स्वयंसेवक चिकित्सकों की मद्द से निःशुल्क चला रहा है। स्वयं सेवी संगठनों के सहयोग से कई जगहों पर कम्युनिटी किचन संचालित हो रहे हैं। बीजेपी हो या अन्य वैचारिक संगठन बिना किसी दिखावे के राज्य के लोगों को हर जरूरी सहायता पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं।
डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने पीडब्लूडी के उच्च अधिकारियों संग की बैठक, दिया निर्देश
सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि सपा योगी सरकार की बढ़ती लोकप्रियता से हताश है। महामारी के दौर में जनसेवा करने के बजाए वह सिर्फ बेतुके बयान जारी कर रही है। अखिलेश यादव अपने एसी कमरे से बाहर आकर देखेंगे तो उनको नजर आएगा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ किस तरह हर जिले का दौरा करके लोगों को राहत पहुंचाने का काम कर रहे हैं।योगी एक-एक दिन में कई जिलों में व्यवस्थाओं का जायजा लेकर उसे दुरूस्त करने की हिदायत अधिकारियों को दे रहे हैं। अखिलेश को बोलने से पहले कम से कम चीजों के बारे में बेसिक जानकारी करनी चाहिए।