Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सीएम योगी ने फरियादियों के दुखते रग पर लगाया मरहम, गुल्लू-कालू का किया दुलार

cm yogi

cm yogi

गोरखपुर। दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने गुल्लू और कालू को दुलारा तो जनता दरबार (Janta Darbar) में आने वाले फरियादियों के दुखते रग पर मरहम भी लगाया। अधिकारियों को समस्या निस्तारण के बावत निर्देश दिए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का संकेत दिया।

सीएम योगी (CM Yogi) ने गौशाला में गायों की सेवा की 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) के दिन की शुरुआत मंदिर परिसर भ्रमण से हुई। इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर की साफ सफाई और हो रहे निर्माण कार्यों से जुड़ी जानकारियां लीं। इस दौरान मुख्यमंत्री (CM Yogi) ने गौशाला में गायों की सेवा की। गुल्लू और कालू को बिस्किट भी खिलाया।

cm yogi

गोरखनाथ मंदिर में लगा जनता दरबार, सीएम योगी ने सुनी फरियादियों की फरियाद

इधर, जनता दरबार (Janta Darbar) में लगभग 500 से अधिक फरियादी पहुंचे थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) (CM Yogi) जब यहां पहुंचे तो कतारबद्ध बैठे फरियादियों में अपनी बात कहने की ललक देखी जा रही थी।

cm yogi

हर कोई पहले फरियादी की बात के ख़त्म होने का इंतजार कर रहा था। मानो वह यह चिंता में था कि उसका नम्बर आएगा कि नहीं। लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) एक-एक कार सभी फरियादियों के पास पहुंचे और उनके दुखते रग पर मरहम लगाया। मिलने वाली शिकायतों के बावत अधिकारियों को निर्देशित करते रहे।

गोरखपुर: जनता दरबार में CM योगी ने सुनी लोगों की फरियाद

Exit mobile version