Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दो दिवसीय दौरे पर योगी पहुंचे देवीपाटन मंदिर, आला अधिकारियों ने की अगवानी

सीएम योगी

सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार की शाम दो दिवसीय दौरे पर नेपाल सीमा से सटे बलरामपुर में स्थित शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर पहुचे।

अधिकारिक सूत्रो ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज शाम चार बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे के तहत तुलसीपुर स्थित आदि शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर पहुचे। मुख्यमंत्री भवनियापुर हेलीपैड पर राजकीय हेलीकाप्टर से उतरे। इस दौरान जिला अधिकारी करुणा करूणेश, पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा समेत आला अधिकारियो ने उनकी आगवानी की।

बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम से पहले कांग्रेस को सताया विधायकों के टूटने का डर

मुख्यमंत्री श्री योगी अपने आगमन के प्रथम दिन सीधे देवीपाटन मंदिर में बने अपने आवासीय कार्यालय मे गये। इस दौरान मुख्यमंत्री से मिलने विधायक पल्टूराम, तुलसीपुर के विधायक कैलाशनाथ शुक्ला और पूर्व सांसद दद्दन मिश्रा पहुचे।

उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री श्री योगी आज मंदिर मे ही रात्रि विश्राम करेगे।कल मंगलवार को साढे आठ बजे लखनऊ के लिए रवाना हो जायेगे। पिछले 22 दिनों में श्री योगी का यह दूसरा दौरा है। गत 16 अक्टूबर को भी मुख्यमंत्री जिले के दो दिवसीय दौरे पर आए थे। उस समय उन्होंने मेडिकल कालेज का शिलान्यास समेत कई परियोजनाओ का शुभारंभ किया था। आज का उनका दौरा केवल मंदिर तक ही माना जा रहा है।

Exit mobile version