लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर दूसरी बार शपथ लेने के दूसरे दिन से योगी आदित्यनाथ ने नई कैबिनेट के साथ पहली बैठक की। इस बैठक में योगी मंत्रिमंडल (Yogi Cabinet) ने बड़ा फैसला किया।
कोरोना काल से शुरू की गई फ्री राशन योजना ( free ration scheme) को तीन महीने के लिए बढ़ा दिया गया है।
कोरोना काल में फ्री राशन वितरण कर गरीबों का सहारा बनी सरकार
In the cabinet meeting today, we have decided to extend the free ration scheme for the next 3 months. It will benefit 15 crore people of the state: Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath in Lucknow pic.twitter.com/Dru9fXwDPJ
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 26, 2022
कैबिनेट मीटिंग के बाद सीएम योगी (CM Yogi) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यूपी की 15 करोड़ जनता को अगले तीन माह तक मुफ्त राशन ( free ration scheme) मिलता रहेगा। कोरोना महामारी के दौरान ये योजना शुरू की गई थी।
योगी कैबिनेट का फैसला: सिनेमाघरों में धूम्रपान संबंधी 49 साल पुराना कानून खत्म
वहीं, कैबिनेट बैठक के बाद दोनों डिप्टी सीएम एक साथ बाहर निकले। डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा कि इस फैसले सीधे 15 करोड़ लोगों को जिंदगी बदलेगी। वहीं, बृजेश पाठक ने कहा कि सरकार लगातार गरीबों का ध्यान रख रही है और करोड़ों परिवार को इसका सीधे लाभ मिलेगा।