Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी बोर्ड में सफल विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री योगी ने दी शुभकामनाएं

yogi

cm yogi

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने यूपी बोर्ड परीक्षा (UP Board) में सफल छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। मुख्यमंत्री ने शनिवार को एक बयान में कहा कि यूपी बोर्ड की 10वीं एवं 12वीं कक्षा की परीक्षा में सफल हुए समस्त विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों और गुरुजनो को हार्दिक बधाई।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सफलता सभी विद्यार्थियों के अथक परिश्रम, लगन और उनके गुरुजन के उत्कृष्ट मार्गदर्शन का सुफल है। माँ शारदे की कृपा से आप सभी का भविष्य उज्ज्वल हो।

यूपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में 88.18 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने पास की है। कानपुर नगर के प्रिन्स पटेल ने 10वीं की परीक्षा में प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। वहीं 12वीं की परीक्षा में 85.33 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। फतेहपुर जिले की दिव्यांशी ने 95.40 प्रतिशत के साथ प्रदेश में टॉप किया है।

UP Board 12वीं में दिव्यांशी ने किया टॉप, गणित में मिले 100

प्रयागराज की अंशिका यादव ने 95 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। बाराबंकी के योगेश प्रताप सिंह भी इतने ही अंकों के साथ दूसरे पायदान पर हैं। फतेहपुर के बालकृष्ण ने तीसरा स्थान हासिल किया है।

Exit mobile version