आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सूबे की योगी सरकार ताबड़तोड़ प्रशासनिक अफसरों के तबादले कर रही है। इसी क्रम में एक बार फिर बुधवार आधी रात को 10 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए।
साथ ही साथ अमेठी, मऊ, हमीरपुर समेत 6 जिलों के जिलाधिकारियों को भी बदल दिया। आलोक सिंह अपर निदेशक सूडा को ललितपुर का नया डीएम बनाया गया है। इसी तरह डॉक्टर चंद्रभूषण त्रिपाठी डीएम हमीरपुर, अरुण कुमार डीएम मऊ, शेषमणि पांडेय अब डीएम अमेठी, महेंद्र बहादुर सिंह डीएम लखीमपुर और अविनाश कृष्ण सिंह को मैनपुरी का नया डीएम बनाया गया है।
गौरतलब है कि इससे पहले मंगलवार को सरकार ने 12 आईपीएस अफसरों के तबादले किए थे। कानपुर और आगरा के आईजी रेंज का भी तबादला किया गया। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे प्रशांत कुमार को आईजी कानपुर रेंज बनाया गया है।
वहीं केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे नचिकेता झा को आईजी आगरा रेंज की जिम्मेदारी दी गई है। जबकि मोहित अग्रवाल को आईजी रेंज कानपुर से हटाते हुए आईजी टेक्निकल सर्विसेज लखनऊ बनाया गया है।
गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 385 अंक लुढ़का
उधर नवीन अरोड़ा को आईजी बजट पुलिस मुख्यालय लखनऊ की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा योगेश सिंह कमांडेंट 25वीं वाहिनी पीएसी रायबरेली, डॉ अरविंद भूषण पांडेय को एसपी टेक्निकल सर्विसेज लखनऊ, संजय सिंह कमांडेंट द्वितीय वाहिनी पीएसी सीतापुर, कल्पना सक्सेना कमांडेंट 45वीं पीएसी गाजियाबाद, राहुल यादवेंद्र एसपी पुलिस मुख्यालय लखनऊ, राजेश कुमार सक्सेना कमांडेंट आठवीं पीएसी बरेली, भारती सिंह कमांडेंट 49वीं पीएसी नोएडा, विकास कुमार वैद्य कमांडेंट 37वीं पीएसी कानपुर नगर बनाया गया है।
इस बीच यूपी पुलिस मुख्यालय ने 29 इंस्पेक्टर और 185 सब इंस्पेक्टरों के तबादले किए। साथ ही तबादले के लिए 35 पीपीएस अधिकारियों सूची भी तैयार है। नोएडा पुलिस कमिश्नरेट को 10 इंस्पेक्टर, लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट को चार इंस्पेक्टर, वाराणसी कमिश्नरेट को तीन इंस्पेक्टर, कानपुर पुलिस कमिश्नरेट को दो इंस्पेक्टर दिए गए हैं। इसके अलावा आगरा जोन को तीन, प्रयागराज व मेरठ जोन को दो-दो, गोरखपुर और बरेली जोन को एक-एक इंस्पेक्टर दिए गए हैं। एक इंस्पेक्टर को यूपीपीसीएल भेजा गया है।
सूत्रों के मुताबिक अभी 150 इंस्पेक्टर्स के तबादले किए जाएंगे। एक ही जिले में तीन साल से टिके 35 पीपीएस अफसरों के भी तबादले तय हैं। इनमें पीएसी की बटालियन में तैनात अधिकारी भी शामिल हैं।