लखनऊ। यूपी की योगी सरकार ने प्रदेश के सात आईपीएस अधिकारियों को विभिन्न जिलों में सहायक पुलिस अधीक्षक पद पर तैनाती दी है। ये प्रशिक्षु आईपीएस हैदराबाद पुलिस अकादमी से प्रशिक्षण पूरा करने के बाद जिलों में तैनात किए गए हैं।
बिहार विधानसभा चुनाव : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहली वर्चुअल रैली 6 सितंबर को
इसमें मुख्य रूप से निखिल पाठक को कानपुर नगर, आरती सिंह को मथुरा, प्राची सिंह को लखनऊ, अभिषेक कुमार अग्रवाल को आगरा, विकास कुमार को अलीगढ़, सोमेंद्र मीना को प्रयागराज और साद मिया खां को बरेली में तैनाती दी गई है। ये सभी आईपीएस 29 अगस्त को ज्वाइनिंग लीव पूरी करने के बाद वापस आएंगे। तभी से उन्हें तैनाती दी जाएगी। इस संबंध में एडीजी कार्मिक दीपेश जुनेजा ने आदेश जारी कर दिए हैं।