Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

योगी सरकार ने एससीआर गठन के अध्यादेश को दी मंजूरी

AK Sharma

AK Sharma

लखनऊ। योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश राज्य राजधानी क्षेत्र एवं अन्य क्षेत्रीय विकास प्राधिकरणों (SCR) के गठन अध्यादेश से जुड़े प्रस्ताव को मंगलवार को मंजूरी प्रदान कर दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज हुयी मंत्रिमंडल की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गयी।

नगर विकास मंत्री एके शर्मा (AK Sharma) ने बताया कि काफी समय से नागरिकों की सुविधा की दृष्टि ये आवश्यकता महसूस की जा रही थी कि जो राज्य राजधानी क्षेत्र (SCR) हैं खासतौर पर बाराबंकी, रायबरेली, हरदोई, सीतापुर और उन्नाव सहित वो जिले जो लखनऊ के पड़ोसी हैं वहां अनियोजित विकास न हो। इसका उद्देश्य ये है कि दिल्ली एनसीआर की तर्ज पर यहां नियोजित विकास किया जा सके।

योगी सरकार ने ग्रीन हाइड्रोजन पॉलिसी को दी मंजूरी, यूपीनेडा होगी नोडल एजेंसी

उन्होने (AK Sharma) बताया कि इस अध्यादेश के तहत सभी प्राधिकरणों के कोऑपरेशन और कोऑर्डिनेशन से विकास परियोजनाओं को आगे बढ़ाया जाएगा। किसी प्राधिकरण का मर्जर नहीं होगा, सभी का अस्तित्व बरकरार रहेगा।

Exit mobile version