Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

योगी सरकार अपनी जिम्मेदारियों से बच नहीं सकती : लल्लू

Ajay Kumar Lallu

Ajay Kumar Lallu

लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि औरैया पुलिस के नकारापन रवैये के कारण मनोज दुबे की हत्या हुयी और उसका परिवार इस दंश को झेलने को मजबूर है।

श्री लल्लू और कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने शनिवार को औरेया जाकर मनाेज दुबे के परिजनो से मुलाकात की और उन्हे हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

बाद में प्रदेश अध्यक्ष ने बयान जारी कर कहा कि मनोज दुबे के अपहरण को स्थानीय पुलिस अपनी करनी छुपाने के चक्कर में कई दिनों तक गुमशुदगी का रूप देकर हाथ पर हाथ धरे बैठी रही और अपराधियों ने उसे मौत के घाट उतार दिया। मनोज दुबे का पूरा परिवार योगी सरकार की नाकामी की वजह से आज कराह रहा है।

सपा सांसद आजम खान की बहन को नगर निगम का नोटिस, बंगले का आवंटन होगा निरस्त

उन्होने कहा कि प्रदेश का कोई ऐसा जिला होगा,जहां हत्या, लूट और बलात्कार की जघन्य घटना न घटी हो, लखीमपुर, गोरखपुर, बलिया, कानपुर, बनारस, लखनऊ, गाजीपुर, अमरोहा, हरदोई, बाराबंकी, अम्बेडकरनगर, नोएडा, जालौन सहित पूरे प्रदेश की जनता खौफ के साये मे जीने को मजबूर है। सरकार अपने प्राथमिक दायित्व आम जनता को सुरक्षा देने में पूरी तरह नाकाम है।

श्रीमती मिश्रा ने योगी सरकार से सवाल किया है कि आखिर प्रदेश में व्याप्त जंगलराज के लिए कौन जिम्मेदार है। योगी सरकार अपनी जिम्मेदारियों से बच नहीं सकती है।

वाराणसी में कोविड अस्पतालों में बिस्तर की कमी नहीं होनी चाहिए : योगी

उन्होने पत्रकारों के उत्पीड़न के मुद्दे पर एक पत्रकार के सवाल पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा उक्त पत्रकार को पत्रकारिता छोड़कर नेतागिरी करने की सीख देने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि श्री मौर्य अपने पद की मर्यादा भूल चुके हैं। भारतीय जनता पार्टी के मंत्री, विधायक और नेता सत्ता के घमण्ड में इस कदर चूर हो चुके हैं कि उलूल-जुलूल बयानबाजी पर उतर आये हैं। जनता सब देख रही है। समय आने पर इनको सबक अवश्य सिखायेगी।

Exit mobile version