Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

योगी सरकार का दावा, महिलाओं के विरुद्ध अपराध करने वालों को सजा दिलाने में यूपी अव्वल

cm yogi

cm yogi

हाथरस और बलरामपुर की घटनाओं के चलते विपक्ष के निशाने पर आयी योगी सरकार ने दावा किया है कि महिलाओं के विरुद्ध अपराध करने वालों को सजा दिलाने उत्तर प्रदेश देश में अव्वल है।

आधिकारिक प्रवक्ता ने रविवार को कहा कि एनसीआरबी की वर्ष 2019 की रिर्पोट के अनुसार महिलाओं के विरुद्ध अपराध के मामलों में प्रदेश में सजा का प्रतिशत 55.2 प्रतिशत है, जो देश में सर्वाधिक है।

फर्रूखाबाद की फतेहगढ़ जेल में 60 कैदियों समेत 83 कोराना पॉजिटिव हुए, मचा हड़कंप

उन्होने कहा कि राज्य सरकार की अपराधों के विरुद्ध जीरो टाॅलरेन्स की नीति है। प्रदेश सरकार की कार्यवाही से बालिकाओं व महिलाओं के प्रति अपराधों में उल्लेखनीय कमी आयी है। मौजूदा सरकार ने कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात एण्टी रोमियो स्क्वाॅड के गठन की कार्यवाही की। मुख्यमंत्री द्वारा एण्टी रोमियो स्क्वाॅड को निरन्तर और प्रभावी ढंग से कार्यशील रखने के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होने कहा कि प्रदेश में महिला सम्बन्धी अपराधों में वर्ष 2019 में 8,059 मामलों में दोषसिद्धि हुई है। यह देश में सर्वाधिक है। 5,625 मामलों में दोषसिद्धि के साथ राजस्थान दूसरे तथा 4,191 मामलों में दोषसिद्धि के साथ मध्य प्रदेश तीसरे स्थान पर है।

सरकार वोडाफोन से लड़ाई हारने के बाद कानूनी विकल्पों पर कर रही है विचार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बालिकाओं/महिलाओं से जुड़े मामलों में पुलिस विभाग को पूरी संवेदनशीलता और तत्परता बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि अनुसूचित जाति/जनजाति से सम्बन्धित मामलों में भी पुलिस विभाग गम्भीरता और शीघ्रता के साथ कार्यवाही करे।

Exit mobile version