उत्तर प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक ने दावा किया है कि उपचुनाव में सातों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा कि हमारा किसी से कोई मुकाबला नही है।
श्री पाठक ने शनिवार को यहां पहुंच कर पत्रकारों से कहा कि विपक्षी दल कृषि कानूनों को लेकर किसानों को भ्रमित कर राजनीतिक लाभ उठाने में जुटे हैं। जनता पहले ही ऐसे लोगों को जवाब दे चुकी है, उनका असल चेहरा जनता के सामने आ चुका है।
विवाहित महिला को दूसरी शादी करना पड़ा भारी, गांव वालों ने दी ये सजा
कानून मंत्री ने हाथरस प्रकरण पर कहा कि सब कुछ कानून के दायरे में होगा। जो भी दोषी होगा अदालत उसे सजा देगी। अभी जांच चल रही है।
मुरादाबाद के पंचायत भवन में आयोजित भाजपा के एक कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में कानून मंत्री ब्रजेश पाठक हाल ही में हुए हाथरस प्रकरण को लेकर बेहद संजीदा नजर आए। उन्होंने कहा कि बहिन-बेटियों की सुरक्षा को लेकर योगी सरकार कृतसंकल्प है। घटना बेहद दुखद है उस घटना को बहुत ही गम्भीरता से लिया है, हम दोषियों को छोड़ेंगे नही। ये ऐसी सजा होगी जो आने वाले समय मे और लोगो के लिए एक सबक बन सके।