Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

योगी सरकार गौसंरक्षण नहीं गौहत्या कर रही है : कॉंग्रेस

congress

congress

उत्तर प्रदेश सरकार पर गोवंश और किसानों की दुर्दशा किये जाने का आरोप लगाते हुये कांग्रेस ने 26 दिसम्बर से बुंदेलखंड के ललितपुर से चित्रकूट तक पदयात्रा निकालने का एलान किया है। यात्रा से ठीक पहले पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू समेत कई अन्य पदाधिकारी भूमिगत हो गये हैं।

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर ने शुक्रवार को यहां पत्रकारों से कहा कि उत्तर प्रदेश की गौशालाओं में गोवंश का बुरा हाल है। वास्तव में गौशालाओं को यातना गृह कहा जाना उचित होगा। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी, सोनभद्र और आगरा समेत कई अन्य जिलों में भी गौशालाओं में लापरवाही के चलते आये दिन गोवंश की मृत्यु हो रही है जिनके शवों की सुधि लेने वाला कोई नहीं है।

उन्होने कहा कि यह यात्रा ललितपुर की सौजना गौशाला से निकलकर बुन्देलखण्ड के सभी जिलों से होती हुई छह दिनों में चित्रकूट में पवित्र मंदाकिनी नदी के तट पर समाप्त होगी। श्री लल्लू सौजना गौशाला से गोवंश की अस्थियां सर पर रखकर पैदल मार्च करते हुये चित्रकूट पहुंचेगे और वहां मंदाकिनी नदी में मृत गायों का अस्थि विसर्जन किया जायेगा।

कासिम से कर्मवीर बने युवक को मिल रही धमकियां, मांगी पुलिस प्रोटेक्शन

श्री गुर्जर ने कहा कि श्रीकृष्ण-राम के प्रदेश में गायों की दुर्दशा कराई जा रही है। गाय बचाओ पदयात्रा से पहले कई कांग्रेस नेताओं को हाउस अरेस्ट किया गया है और इसीलिये श्री लल्लू भूमिगत हो गये है और कल वह ललितपुर से यात्रा का आरंभ करेंगे। उन्होने कहा कि सरकार ने यदि पदयात्रा रोकने का प्रयास किया तो इसके गंभीर परिणाम होंगे।

कांग्रेस नेता ने कहा कि पूरे प्रदेश में गौशाला कत्लगाह में तब्दील हो गईं हैं। चारा पानी का प्रबंध न होने के चलते गौमाता तड़प तड़प कर दम तोड़ रहीं हैं। पूरे सूबे की गौशालाएं हिटलरी नाजी कैम्पों में तब्दील हो गयी हैं, जहां गौहत्या हो रही है। योगी सरकार गौसंरक्षण नहीं गौहत्या कर रही है। योगी को गौहत्या का प्रायश्चित करना पड़ेगा। सरकार को गायों की दुर्दशा और उनकी मौत के जिम्मेदारों पर कार्यवाही की जानी चाहिए। कांग्रेसी शांतिपूर्वक पदयात्रा निकालेंगे, कांग्रेसजनों को नजरबंद करना और गिरफ्तार करना लोकतंत्र की हत्या है।

Exit mobile version