लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लखनऊ मंडल की विभिन्न जेलों में तैनात 10 बंदीरक्षकों (Jail Workers) को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त (Dismissed) कर दिया गया है। इन जेल कर्मियों से अब तक लिए गए वेतन भत्तों की वसूली की जायेगी।
जिला जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक आशीष तिवारी के मुताबिक, जो लोग बर्खास्त हुए है उनमें संयोग लता, प्रवीण कुमार, परिक्रमा दीन, दिनेश कुमार, अनिल यादव, राजकिशोर, आनंद प्रकाश, दान सिंह, संजय कुमार व शिव बहादुर है।
इन जेल कर्मियों ने वर्ष 2007 में खेलकूद व होमगार्ड समेत अन्य फर्जी प्रमाणपत्र लगाकर नौकरी हासिल की थी। भर्ती पर सवाल उठे तो शासन ने विजिलेंस से इसकी जांच कराई गई थी। जांच में दोषी पाये जाने पर शासन के आदेश पर 10 बंदी रक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है।
समुदाय विशेष पर बुलडोजर विध्वंसक कार्रवाई कर रही प्रदेश सरकार: मायावती
भर्ती घोटाले में दोषी जेल अफसरों को लेकर भी विजिलेंस टीम ने शासन को जांच रिपोर्ट भेजकर इन पर कार्रवाई की सिफारिश की है। अब इन अफसरों पर भी गाज गिरनी तय मानी जा रही है।