Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोरोना की तीसरी लहर से निपटने को पूरी तरह तैयार योगी सरकार : नंदी

nandgopal nandi

nandgopal nandi

उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं जिला प्रभारी नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने सोमवार को पीपीई किट पहनकर जिले के कोविड अस्पताल खोह का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से हो रहे इलाज एवं सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।

मंत्री ने कहा कि सूबे की योगी सरकार द्वारा प्रदेश के सभी जिलो में कोरोना के इलाज के समुचित इंतजाम किये गये हैं। दवाओं, ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जा रहीं है। जनपद में जल्द ही ऑक्सीजन प्लांट स्थापित होगा, जिससे मरीजों को और भी बेहतर सुविधाएं मिलने लगेगी।

कोविड के खिलाफ प्रभावी जंग लड़ रहे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सोमवार को सूबे के नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी चित्रकूट के दौरे पर पहुंचे। पुलिस लाइन कर्वी में मंत्री का राजकीय हेलीकॉप्टर उतरा, जहां मौजूद बांदा-चित्रकूट सांसद आर के सिंह पटेल, जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल, एडीएम जेपी सिंह, एसडीएम रामप्रकाश, वरिष्ठ भाजपा नेता पंकज अग्रवाल, शक्ति प्रताप सिंह, अरविंद मिश्रा, प्रकाश केशरवानी, शुभम केशरवानी, अंकित केशरवानी आदि ने मंत्री का स्वागत किया।

कोरोना संक्रमण की पॉजिटिविटी घटकर अब साढ़े तीन प्रतिशत रह गयी : योगी

इस दौरान मंत्री ने ओपीडी कक्ष, दवा वितरण कक्ष एवं मरीज भर्ती वार्ड आदि का गहनता से निरीक्षण किया। उन्होंने भर्ती मरीजों से अस्पताल में मिल रहे उपचार एवं भोजन आदि सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। जिस पर मरीजों ने अस्पताल की व्यवस्थाओें पर संतोष व्यक्त किया। इस दौरान मंत्री ने डीएम और सीएमओ को कोविड अस्पताल की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के साथ-साथ मरीजों को पौष्टिक भोजन मुहैया कराने के निर्देश दिये। वहीं मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार कोरोना की रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठा रहे हैं।

ऑक्सीजन और वैक्सीन की कालाबाजारी करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रहीं है। इसके अलावा लॉकडाउन से प्रभावित होने वाले गरीबों को आर्थिक सहायता मुहैया कराया जा रहा है। भूख से किसी गरीब की मौत न हो, इसके लिए सभी तहसीलों में कम्युनिटी किचन संचालित किये जा रहे है। उन्होंने बताया कि चित्रकूट के कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। इसके अलावा कोरोना की आने वाले तीसरी लहर से निपटने के लिए सूबे की योगी सरकार ने पुख्ता इंतजाम कर लिये है। उन्होंने सीएमओ को मरीजों के उपचार में कोई कोर कसर न छोड़ने के निर्देश दिए हैं।

Bill Gates ने माइक्रोसॉफ्ट के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स से दिया इस्तीफा, बतायी यह वजह

मंत्री नन्दी ने कहा कि क्षेत्रवासियों को घबराने की आवश्कता नहीं है। किसी भी प्रकार की भ्रामक खबरों पर ध्यान न दें। उन्होंने डीएम और एसपी को ऑक्सीजन, दवा, राशन इत्यादि की कालाबाजारी में लिप्त लोगों पर कठोर से कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही मंत्री ने होम आइसोलेशन वाले मरीजों का भी विशेष ध्यान रखने के अधिकारियों को कड़े दिशा-निर्देश दिये।

Exit mobile version