लखनऊ। कोरोना महामारी के बीच जिंदगी एक बार फिर पटरी पर लाने की कवायद योगी सरकार जुट गई है। इसी के तहत यूपी से चार राज्यों के बीच रोडवेज बस सेवा को सीएम योगी ने बुधवार को मंजूरी दे दी।
सरकार से मंजूरी मिलने के बाद अब दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा और उत्तराखंड के बीच पांच महीने बाद बस संचालन फिर से शुरू हो जाएगा। इसकी तैयारी परिवहन निगम मुख्यालय पर शुरू हो गई। बुधवार को परिवहन निगम के प्रस्ताव पर बस संचालन शुरू करने लिए शासन ने हरी झंडी दे दी।
आमजन को सुगम परिवहन व्यवस्था उपलब्ध कराने के दृष्टिगत मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी ने @UPSRTCHQ को अन्तर्राजीय बस सेवा संचालन के क्रम में राजस्थान, हरियाणा तथा दिल्ली राज्य में बस सेवाएं प्रारम्भ करने के लिए अनुमति प्रदान की है। @spgoyal @sanjaychapps1 @74_alok pic.twitter.com/KZVamUchUN
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) September 9, 2020
परिवहन निगम के मुख्य प्रधान प्रबंधक (संचालन) पीआर बेलवारियार ने बताया कि चार राज्यों के बीच बस संचालन को लेकर मंजूरी मिली है। पूर्व में इन राज्यों के बीच यूपी के विभिन्न शहरों से हो रहे बस संचालन का ब्यौरा मंगाया गया है। एक दो दिन के भीतर बस संचालन की सूचना दी जाएगी। फिलहाल बसों में टिकट बुकिंग और बसों की समय सारणी में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।