उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा देते हुए उन्हें 30 दिन का बोनस देने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के क्रम में गुरुवार को इस संबंध में शासनादेश भी जारी कर दिया गया।
अपर मुख्य सचिव वित्त एस. राधा चौहान द्वारा जारी शासनादेश से प्रदेश के करीब 14.82 लाख अराजपत्रित व दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी लाभान्वित होंगे।
इस शासनादेश के तहत राज्य कर्मियों व दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को वर्ष 2020-21 को 30 दिन के बोनस का भुगतान होगा। सभी कर्मियों को बोनस के तौर पर करीब सात हजार रुपये की राशि मिलेगी। इस बोनस की राशि का 75 फीसद कर्मचारी के जीपीएफ खाते में भेजा जाएगा जबकि 25 फीसद का उनको वेतन के साथ नगद भुगतान होगा। इससे राज्य सरकार के खजाने पर लगभग 1025 करोड़ रुपये का व्ययभार आएगा।
आंगनबाड़ी में बंटेगा सुगंधित मीठा दूध : सीएम धामी
बोनस के लिए शासनादेश जारी होने का राज्य कर्मचारियों ने स्वागत करते हुए इसके लिए मुख्यमंत्री योगी का आभार जताया है।
दिवाली त्योहार के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी ने राज्य कर्मचारियों को अक्टूबर माह का वेतन पहली नवंबर तक भुगतान करने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद मुख्य सचिव आरके तिवारी ने सभी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सचिवों को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया कि प्रदेश के सभी सरकारी, अर्धसरकारी, संविदा, आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के अक्टूबर माह का वेतन अथवा मानदेय प्रत्येक दशा में एक नवंबर तक भुगतान कर दिया जाए।