Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

60 लाख गरीब बुजुर्गों को योगी सरकार का तोहफा, खातों में भेजेगी पेंशन

cm yogi

cm yogi

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा है कि कोरोना काल में प्रदेश के हर वर्ग को मदद मिले। इसी क्रम में योगी सरकार अगले महीने यानी जून में 60 लाख गरीब बुजुर्गों के खातों में पेंशन जारी करेगी।

सीएम योगी के निर्देश पर समाज कल्याण विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। सरकार ने चालू वित्त वर्ष में योजना का लाभ देने के लिए समाज कल्याण विभाग को 1800 करोड़ रुपये का बजट जारी किया है।

हिंदुस्तान समाचार के पत्रकार पदुम नारायण की माता का निधन, CM योगी ने जताया शोक

दरअसल प्रदेश सरकार वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत गरीब बुजुर्गों को 500 रुपये प्रति माह की दर से भुगतान करती है। पहली तिमाही की राशि जून में दे दी जाएगी। आपको बता दें कि वर्तमान में 51.5 लाख पेंशनर हैं।

सरकार इनकी संख्या बढ़ाकर 60 लाख करने जा रही है। नए बुजुर्गों के चयन की प्रक्रिया मई के महीने में पूरी करने के निर्देश भी दिए गए हैं। समाज कल्याण निदेशालय के संबंधित एक अधिकारी के मुताबिक 60 लाख बुजुर्गों को पहली किस्त के भुगतान के लिए तैयारियां शुरू कर दी है।

कोविड मरीजों को लगा दिए 500 नकली रेमडेसिविर, हॉस्पिटल संचालक के खिलाफ FIR

उन्होंने बताया कि जल्द भुगतान की प्रकिया पूरी कर ली जाएगी। कोरोना संकट के काल में शत-प्रतिशत लाभार्थियों के खातों में अगले माह राशि भेज दी जाएगी।

Exit mobile version