लखनऊ। यूपी के करीब 22 लाख सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों राज्य की योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) सरकार कैशलेस योजना को इसी महीने से लागू कर सकती है। बताया जा रहा है कि राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ (cm yogi) हेल्थकार्ड (health card) लॉच करने के साथ इस योजना की शुरुआत कर सकते हैं।
फिलहाल राज्य में लाभार्थियों की संख्या करीब एक करोड़ होगी। क्योंकि इस कार्ड के दायरे में सरकारी कर्मचारी और पेंशनर्स के साथ ही उनके आश्रित भी होंगे। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं और इस योजना को लागू करने के लिए मुख्यमंत्री की हरी झंडी का इंतजार है।
इस स्वास्थ्य संबंधी योजना के तहत सरकार इनके व इनके परिवार के लोगो के लिए कैशलेस इलाज करायेगी। इसका लाभ पाने वालों की संख्या तकरीबन एक करोड़ होगी। विभागीय अधिकारियों की मानें तो यूपी ऐसा करने वाला पहला राज्य होगा।
डीएस चौहान बनें यूपी के नए डीजीपी, अवनीश अवस्थी ने दी जानकारी
योगी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों को कैशलेस इलाज की सुविधा देने का वादा किया था। जनवरी में राज्य कैबिनेट ने इस प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी थी।
मगर इसके अमल में आने से पहले ही चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अपने सौ दिन के एजेंडे में शामिल किया गया है। सभी कर्मचारियों का स्टेट हेल्थ कार्ड बनेगा, जिसकी मदद से कैशलेस इलाज की सुविधा प्राप्त कर सकेंगे।
नई व्यवस्था से राज्य कर्मचारी और पेंशनर या उनके परिवारीजन निजी अस्पतालों में भी पांच लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त करा सकेंगे। वहीं सरकारी संस्थानों में खर्च की कोई समयसीमा नहीं होगी।
राजीव कुमार होंगे देश के नए मुख्य निर्वाचन आयुक्त, 15 मई को संभालेंगे प्रभार