Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

योगी सरकार ने चार IAS अधिकारियों को दी नई जिम्मेदारी, दो PPS का किया ट्रांसफर

IAS

IAS

उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार को चार आईएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी है। इसके अलावा दो पीपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं।

प्रदेश सरकर ने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे सौरभ बाबू को सचिव चिकित्सा शिक्षा व रविंद्र को सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के पद पर तैनाती दी गई है। भदोही औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) के सीईओ संदीप कुमार को गोरखपुर का नगर आयुक्त बनाया गया है। जबकि बीडा के सीईओ की अतिरिक्त जिम्मेदारी भदोही की जिलाधिकारी आर्यका अखौरी को सौंपी है।

प्रतिनियुक्ति से लौटे तीन अधिकारी

अंतरराज्यीय प्रतिनियुक्ति पर जम्मू कश्मीर गए सचिव स्तर के अधिकारी रिग्जियान सैम्फिल तथा लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी मसूरी में उप निदेशक विद्याभूषण ने लौटकर नियुक्ति विभाग में अपनी ज्वाइनिंग दे दी है। इसके साथ ही विदेश ट्रेनिंग पर गईं चांदनी सिंह की भी वापसी हो गई है और उन्होंने भी नियुक्ति विभाग में ज्वाइनिंग दे दी है।

निर्वाणी अखाड़े के महामंडलेश्वर कपिल देव का कोरोना से निधन

दो पीपीएस अफसर बदले

प्रान्तीय पुलिस संवर्ग के दो पुलिस उपाधीक्षकों को तबादला हुआ है। इनमें राकेश कुमार को पुलिस उपाधीक्षक वाराणसी ग्रामीण) से  पुलिस उपाधीक्षक  एसटीएफ लखनऊ और देवेन्द्र कुमार को पुलिस उपाधीक्षक फिरोजाबाद से पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ लखनऊ बनाया गया है।

Exit mobile version