मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के कर्मचारियों को 28 फीसदी महंगाई भत्ता, एक करोड़ युवाओं को टैबलेट और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के मानदेय बढ़ाने समेत कई बड़ी घोषणाएं कीं।
मुख्यमंत्री ने गुरुवार को विधानसभा में बजट चर्चा के दौरान यह घोषणाएं की। उन्होंने यह भी कहा कि जो युवा प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होंगें, उन्हें तीन बार, परीक्षाएं केंद्र तक जाने के लिए यात्रा भत्ता भी दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं को स्मार्ट फोन और टैबलेट देने के लिए 3000 करोड़ रुपये का कोष भी बनाया गया है। तकनीकी विषयों की पढ़ाई करने वाले ऐसे छात्रों को टैबलेट दिया जाएगा।
भारत में अब लगेगी तीन डोज़ वाली वैक्सीन, DGCI ने दी मंजूरी
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने वकीलों की सामाजिक सुरक्षा निधि भी 1.50 से बढ़ाकर 5 लाख रुपये करने का ऐलान किया है।
मुख्यमंत्री ने सदन को संबोधित करते हुए बताया कि “उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना महामारी के दौरान निगरानी समितियों को काम पर लगाया था। इसमें आशा बहनों, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, सह कार्यकत्रियों आदि ने बहुत अच्छा काम किया है। साथ ही पीआरडी जवान, ग्राम चौकीदार, आशा संगिनी आदि के मानदेय भी बहुत कम थे। इसीलिए सरकार इन सभी के मानदेय बढाने जा रही है।”